नई दिल्ली : प्यार ना तो जात देखता है ना ही धर्म और ना ही उम्र. लेकिन जब भी इस तरह की प्रेम कहानी सामने आती है तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी खूब चर्चा में है जहां प्यार करने वाले इस जोड़े […]
नई दिल्ली : प्यार ना तो जात देखता है ना ही धर्म और ना ही उम्र. लेकिन जब भी इस तरह की प्रेम कहानी सामने आती है तो यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी खूब चर्चा में है जहां प्यार करने वाले इस जोड़े की उम्र में कुल 32 सालों का फर्क है. इतना ही नहीं प्यार करने वाले दोनों प्रेमियों के बीच पहले गुरु और शिष्या का रिश्ता था. आइए जानते हैं पूरी प्रेम कहानी.
दरअसल वायरल हो रही ये कहानी 52 साल के एक टीचर की है जिसने 20 साल की अपनी एक स्टूडेंट से लव मैरिज कर ली. इस कपल की कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. स्टूडेंट का कहना है कि उन्हें अपने टीचर का लुक और पर्सनालिटी उन्हें बहुत पसंद आई. 32 साल के अंतर के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे से शादी की है. हालांकि रिश्तेदारों ने इस बात को लेकर काफी आपत्ति भी जताई लेकिन फिर भी दोनों ने एक-दूजे का होने का फैसला लिया.
दरअसल ये कपल पड़ोसी मुल्क पकिस्तान का है जहां इनकी कहानी एक यूट्यूब द्वारा सामने लायी गई है. 20 साल की जोया नूर का कहना है कि वह पढ़ाई के दौरान 52 साल के साजिद अली को दिल दे बैठीं. उन्होंने बताया कि जोया एक कॉलेज से B.Com कर रही थीं उसी बीच उन्हें साजिद काफी प्रभावशाली लगे और ज़ोया को साजिद से प्यार हो गया.
ज़ोया का कहना है कि बतौर टीचर साजिद उन्हें नज़रअंदाज़ करते रहे. लेकिन एक दिन ज़ोया ने उन्हें अपने दिल का हाल बताया और फिर आज दोनों शादी कर चुके हैं. ज़ोया के इज़हार के बाद साजिद ने करीब एक हफ्ते का समय विचार करने के लिए माँगा. इस दौरान वह भी ज़ोया के प्यार में पड़ गए. अपने इस रिश्ते पर साजिद का कहना है कि ‘हमारे बहुत सारे रिश्तेदार नाराज हो गए’. रिश्तेदारों का कहना है कि साजिद बहुत हैंडसम हैं और उन्होंने लो लड़की को जीवनसाथी चुना है. ज़ोया आगे बताती हैं कि साजिद इलाके के सबसे अच्छे टीचर हैं जो उन्हें पसंद आया.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव