Advertisement

महिलाओं के लिए अनोखे हेयर क्लचर्स: कैलकुलेटर डिज़ाइन ने सबको किया हैरान

Viral Video: अगर आपको हेयर एसेसरीज पसंद हैं और आप कॉमन डिज़ाइन की बजाय कुछ हटकर और फंकी क्लचर्स के दीवाने हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है। इन नए और अलग-अलग डिज़ाइन के क्लचर्स आपको निश्चित रूप से पसंद आएंगे। आपने पहले तितली, गुलाब या चीता प्रिंट वाले क्लचर्स देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो […]

Advertisement
महिलाओं के लिए अनोखे हेयर क्लचर्स: कैलकुलेटर डिज़ाइन ने सबको किया हैरान
  • June 9, 2024 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: अगर आपको हेयर एसेसरीज पसंद हैं और आप कॉमन डिज़ाइन की बजाय कुछ हटकर और फंकी क्लचर्स के दीवाने हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है। इन नए और अलग-अलग डिज़ाइन के क्लचर्स आपको निश्चित रूप से पसंद आएंगे। आपने पहले तितली, गुलाब या चीता प्रिंट वाले क्लचर्स देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में आपको कुछ अनोखा देखने को मिलेगा।

इन क्लचर्स को डिज़ाइनर कोलेट बर्नार्ड ने बनाया है। इस वीडियो में आप हार्ट, कैलकुलेटर और कंप्यूटर क्रशर जैसे अनोखे डिज़ाइन वाले क्लचर्स देख सकते हैं। इससे पहले कि हम आपको इनके बारे में और जानकारी दें, आप खुद इस वायरल वीडियो को देख सकते हैं जो काफी दिलचस्प है।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by COLETTE BERNARD (@artistcolette)

अनोखे क्लचर्स की बढ़ती डिमांड

इस वीडियो में दांत के आकार वाले और मेडिकल बॉक्स के डिज़ाइन वाले क्लचर्स भी दिखाए गए हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @artistcolette नामक हैंडल से शेयर किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है।

इन क्लचर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। एक यूजर ने लिखा,मेरे पास तो इसे लगाने के लिए बाल ही नहीं हैं। एक ने लिखा, कोई इंजीनियरिंग क्लिप भी बना दो। कई यूजर्स ने पूछा है कि इन क्लचर्स को कैसे खरीदा जा सकता है। कुछ ने एनिमल डिज़ाइन वाले क्लचर्स और कुछ ने केमेस्ट्री थीम वाले क्लचर्स बनाने की भी मांग की है।

आप इस वीडियो को देखकर क्या सोचते हैं? अपनी राय जरूर कमेंट में बताएं।

 

 

 

ये भी पढ़ें: शादी के सिर्फ़ 6 महीने बाद मायके जाने की जिद ने उजाड़ी खुशियां: पत्नी ने दी गुस्से में जान…पति भी लटका फंदे पर

Advertisement