नई दिल्ली : प्यार की कोई उम्र नहीं होती है ये कभी भी किसी से भी कहीं भी हो सकता है. इस बात को सही साबित करती कई घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं. कई बार प्यार करने वालों की उम्र में इतना गैप होता है कि उनके प्यार के किस्से पूरी दुनिया में फ़ैल […]
नई दिल्ली : प्यार की कोई उम्र नहीं होती है ये कभी भी किसी से भी कहीं भी हो सकता है. इस बात को सही साबित करती कई घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं. कई बार प्यार करने वालों की उम्र में इतना गैप होता है कि उनके प्यार के किस्से पूरी दुनिया में फ़ैल जाते हैं. ऐसी ही एक प्रेम कहानी सामने आ रही यही. जहां एक 18 वर्षीय लड़की ने 78 साल के किसान के साथ घर बसा लिया.
दरअसल दोनों की प्रेम कहने करीब 3 साल पहले शुरू होती है. जहां लड़की की उम्र 15 साल की थी और किसान प्रेमी की उम्र 75 वर्ष. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों 3 साल तक एक दूसरे के प्यार में रहे और दोनों ने शादी कर घर बसाने का फैसला कर लिया. शादी के लिए दोनों के घरवाले भी राजी थे. दोनों ने स्लामिक रीति रिवाज के साथ शादी भी कर ली है. ये कहानी फिलीपींस से सामने आई है. जहां 78 साल के किसान रशद मैंगाकोप और 18 साल की हलीमा अब्दुल्लाह ने हाल ही में शादी की है. कागायन प्रांत में एक डिनर पार्टी के दौरान दोनों करीब 3 साल पहले मिले थे. तब दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
रशद की ये पहली शादी है. उन्हें 78 सालों से इसी प्यार की तलाश थी जो उन्हें 18 साल की हलीमा से मिला. रशद का कहना है कि आज तक उन्हें ना तो किसी से प्यार हुआ था और ना ही उन्होंने किसी से शादी की थी. हलीमा ही उनके जीवन में आने वाला पहला प्यार हैं. रिश्तेदारों ने बताया है कि दोनों कुछ ही समय में एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. परिवार वालों ने दोनों को करीब 3 साल तक खुश देखा और इसके बाद इसी साल दोनों ने 25 अगस्त के दिन शादी कर ली. दोनों की मुलाकात एक समारोह के दौरान हुई थी. हलीमा के पिता रशद के लिए काम करते थे. दोनों को मिलवाने में परिवार का काफी साथ है और दोनों के प्यार को परिवार ने स्वीकार भी कर लिया है.