नई दिल्ली: रील, रील और रील … आजकल हम सभी रील्स देखने में व्यस्त हैं! अब जब आम जनता इतने सारे वीडियो स्क्रॉल कर रही है, तो जाहिर है कि वीडियो भी दबाकर बनाए जा रहे हैं। यही वजह है कि लोग हर पल को कैमरे में कैद करने में लगे हुए हैं। इस प्रक्रिया में कई बार कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो जाता है, जिसे देखकर हम चौंक भी जाते हैं। ऐसा ही एक क्लिप इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल प्राइवेट जेट के दरवाजे पर खड़े हैं और क्रू मेंबर्स के सामने खैनी या सुर्ती रगड़ रहे हैं। इसके बाद वो खैनी को इस तरह मुंह में डालते हैं कि वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं- चाचा आज विंडो रंग के ही मानेंगे।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @md_shahnawaj_alam_786 से पोस्ट किया गया था, जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्राइवेट जेट रनवे पर खड़ा है। क्रू मेंबर्स उसके पास खड़े हैं। एक व्यक्ति प्लेन के पिछले गेट पर खड़ा है जो अपने दोनों हाथों से किसी चीज को रगड़ता हुआ नजर आ रहा है। कुछ सेकंड बाद वो हाथों से रगड़ी गई चीज को चुटकी से दबाता है।
View this post on Instagram
फिर क्या… जैसे ही एयरहोस्टेस नीचे खड़े क्रू मेंबर्स से बात करने आती है, चाचा मौका पाकर चुटकी में पकड़ी खैनी या सुर्ती अपने मुंह में डाल लेते हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस वीडियो कब और कहां बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:-
कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस
गाजियाबाद मेट्रो में बरसे लात घूसे , शख्स ने कहा- ये मेरा बाकी तेरा……