नई दिल्ली: एक हॉल में दूल्हा-दुल्हन के लिए महफिल सजी है और लोग स्टेज पर डांस कर रहे हैं. इसी बीच तीन आदमी दबंग अंदाज में हॉल में दाखिल होते हैं और होस्टिंग करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका खूब मनोरंजन होता […]
नई दिल्ली: एक हॉल में दूल्हा-दुल्हन के लिए महफिल सजी है और लोग स्टेज पर डांस कर रहे हैं. इसी बीच तीन आदमी दबंग अंदाज में हॉल में दाखिल होते हैं और होस्टिंग करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका खूब मनोरंजन होता है। हाल ही में शादियों का सीजन खत्म हुआ है और देश में लाखों शादियां हुई हैं। इन शादियों के कुछ वीडियो होते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और फिर यूजर्स उनका खूब लुत्फ उठाते हैं. कभी दूल्हा हंसी का पात्र बन जाता है तो कभी दुल्हन. आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का कोई रोल नहीं है, बल्कि इस बार महफिल मामा-मामी ने सजवाई है. आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें देख सकते है कि एक हॉल में दूल्हा-दुल्हन के लिए स्टेज बानी है और महफ़िल सजी है वहीं लोग स्टेज पर जमकर डांस कर रहे हैं. इसी बीच तीन आदमी दबंग अंदाज में हॉल में दाखिल होते हैं और लोग हूटिंग करने लगते हैं. फिर तीनों लोग स्टेज पर चढ़ जाते हैं और अपने-अपने अंदाज में डांस करने लगते हैं. डांस शुरू होते ही हॉल में बैठे सभी लोग उनके डांस की सराहना करते हैं.
तीनों स्टेज पर ऐसे डांस कर रहे हैं मानो उन्होंने अपने डांस से आग लगा दी हो. इस डांस को देखकर दूल्हा-दुल्हन भी खुद को रोक नहीं पाते हैं और खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाते हैं. दरअसल, ये तीन लोग दूल्हा-दुल्हन के मामा-मामी होते हैं. फनी डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो को khushboosinha927 के नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 94 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. वीडियो को लेकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…परिवार में ऐसे रिश्तेदारों का होना भी जरूरी है. एक अन्य यूजर ने लिखा… अंकल को भी बुला लो, कहां नाराज बैठे हैं. तो एक अन्य यूजर ने लिखा… आपके रिश्तेदार हों तो ऐसे हों, वरना न हों.
Also read…
23 जून को नहीं है सोनाक्षी-जहीर की शादी? शत्रुघ्न सिन्हा ने किया वेडिंग रिसेप्शन की तारीख का ऐलान