Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • आसमान में नहीं सड़क पर चलता दिखा UFO, पुलिस वाले ने रोका तो उड़ गए होश

आसमान में नहीं सड़क पर चलता दिखा UFO, पुलिस वाले ने रोका तो उड़ गए होश

नई दिल्ली: एलियन्स से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं जो धरती पर रहने वाले लोगों को बार-बार क्यूरियस करते हैं. इसी बीच बहुत से लोगों ने एलियन्स की दुनिया को लेकर एक छवि भी गढ़ ली है कि एलियंस कैसे होंगे और अधिकांश ने ये मान भी लिया है कि एलियन्स गोलाकार व्हीकल में सफर […]

Advertisement
UFO-shaped vehicle
  • July 4, 2024 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: एलियन्स से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं जो धरती पर रहने वाले लोगों को बार-बार क्यूरियस करते हैं. इसी बीच बहुत से लोगों ने एलियन्स की दुनिया को लेकर एक छवि भी गढ़ ली है कि एलियंस कैसे होंगे और अधिकांश ने ये मान भी लिया है कि एलियन्स गोलाकार व्हीकल में सफर करते हैं, जिसे यूएफओ का नाम दिया गया है. ये ऐसा व्हीकल है जो अब तक लोगों की कल्पना में है. जरा सोचिए कि जिस यूएफओ की आप कल्पना करते हैं, वही यूएफओ आपको सामने नजर आए तो क्या होगा. अमेरिका के ओकलाहोमा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

सड़क पर यूएफओ

रोजाना की तरह “ओकलाहोमा के हाईवे पेट्रोलिंग ट्रूपर र्यान वेनवलेक” पेट्रोलिंग के लिए निकले थे. तभी रास्ते में उन्हें जो दिखा उसे हैरान कर दिया. उन्होंने उस व्हीकल को रोका, जिसकी लाइसेंस प्लेट थोड़ी अजीब थी. दो लोग इस व्हीकल में सवार थे. इस व्हीकल की पिक शेयर करते हुए ओकलाहोमा हाइवे पेट्रोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि हर रोज ऐसा नहीं होता कि आपको पेट्रोलिंग के दौरान यूएफओ को रोकने का मौका मिले.

पहले भी मिल चुके है वॉर्निंग

पेट्रोलिंग ट्रूपर ने इन यूएफओ सवारों को रोका और वॉर्निंग देकर छोड़ दिया. इससे पहले ये यूएफओ चालक क्रॉफर्डो काउंटी में पकड़ा गया था तब इस व्हीकल के रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ गड़बड़ी मिली थी. जिसके बाद वॉर्निंग देकर उन्हें छोड़ दिया गया था. खैर ये वॉर्निंग्स अपनी जगह है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि अपने खास शेप के चलते व्हीकल लोगों का ध्यान खींच रहा है.

विराट कोहली खाएंगे छोले-भटूरे, टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट मेन्यू आया सामने

Advertisement