• होम
  • खबर जरा हटकर
  • Uber Ride Turns Nightmare: नोएडा के शख्स ने 62 रुपये में बुक की थी उबर राइड, बिल आया करोड़ों का

Uber Ride Turns Nightmare: नोएडा के शख्स ने 62 रुपये में बुक की थी उबर राइड, बिल आया करोड़ों का

नई दिल्ली। मान लीजिए आपको कहीं जानें में देर हो रही है, ऐसे में जल्दी पहुंचने के लिए आपने कैब बुक कर लिया। लेकिन क्या होगा जब आपको उस राइड के बदले करोड़ों रुपये का बिल पकड़ा दिया जाए। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या मजाक है? लेकिन ये कोई मजाक नहीं है। […]

Uber Ride Turns Nightmare
inkhbar News
  • April 1, 2024 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। मान लीजिए आपको कहीं जानें में देर हो रही है, ऐसे में जल्दी पहुंचने के लिए आपने कैब बुक कर लिया। लेकिन क्या होगा जब आपको उस राइड के बदले करोड़ों रुपये का बिल पकड़ा दिया जाए। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या मजाक है? लेकिन ये कोई मजाक नहीं है। दरअसल, हाल ही में ऐसा ही नोएडा के एक शख्स के साथ हुआ, जिन्हें ऑनलाइन ऑटो बुक करना काफी महंगा पड़ (Uber Ride Turns Nightmare) गया। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने बीते शुक्रवार की सुबह, मात्र 62 रुपये में कुछ दूरी तय करने के लिए ऑनलाइन ऑटो बुक किया था, लेकिन मंजिल तक पहुंचने के बाद जब उसने फोन पर उबर से आए हुए बिल को देखा तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

दरअसल, हाल ही उबर के नियमित ग्राहक दीपक तेनगुरिया ने उबर इंडिया ऐप का इस्तेमाल करते हुए केवल 62 रुपये में ऑटो राइड बुक की थी (Uber Ride Turns Nightmare)। लेकिन जब दीपक अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे और उन्होंने पेमेंट करने के लिए अपना फोन निकाला तो वो दंग रह गए। जानकारी के अनुसार, उबर कंपनी की तरफ से उन्हें उस राइड के लिए 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल भेज गया था, जिसके बाद दीपक के दोस्त आशीष मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया।

राइड 62 रुपये की और बिल 7,66,83,762 रुपये का

इस वीडियो में दीपक, अपने उबर बिल में दी गई सटीक राशि का उल्लेख करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जब दीपक के दोस्त आशीष उनसे पूछते हैं कि ‘तुम्हारा बिल कितना है, दिखाओ’ तो इस पर दीपक ने जवाब दिया कि ‘7,66,83,762 रुपये’। वीडियो के अनुसार, दीपक से ट्रिप के किराए के रूप में 1,67,74,647 रुपये का शुल्क लिया गया, जबकि इंतजार के रूप में समय का किराया 5,99,09189 रुपये लिया गया। यही नहीं प्रमोशन कॉस्ट के तौर पर 75 रुपये भी काटे गए।

उबर ने मांगी माफी

हालांकि, सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो के वायरल होते ही उबर इंडिया कस्टमर सपोर्ट के आधिकारिक एक्स पेज द्वारा दीपक से माफी मांगी गई है। साथ ही ये दावा भी किया गया है कि उबर इस मामले की जांच करेगा। इसके अलावा उबर की तरफ से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया है कि आपकी परेशानी के बारे में सुनकर दुख हुआ, कृपया हमें कुछ समय दें जब तक हम आपके लिए इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं। हम अपडेट के साथ आपसे संपर्क करेंगे।