बीच सड़क दो छोटी बहनों ने अनुपम खेर को दिखाया कॉमेडी का एक्ट, दिए 100 रुपये तो नाराज हुए फैंस

नई दिल्ली: अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. अनुपम खेर अक्सर आम लोगों से मिलते रहते हैं, इस कड़ी में दिग्गज अभिनेता बेहद ही खास वीडियो शेयर करने की वजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अनुपम खेर […]

Advertisement
बीच सड़क दो छोटी बहनों ने अनुपम खेर को दिखाया कॉमेडी का एक्ट, दिए 100 रुपये तो नाराज हुए फैंस

Deonandan Mandal

  • March 6, 2023 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. अनुपम खेर अक्सर आम लोगों से मिलते रहते हैं, इस कड़ी में दिग्गज अभिनेता बेहद ही खास वीडियो शेयर करने की वजह से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अनुपम खेर ने अपने टि्वटर हैंडल पर दो छोटी बच्चियों का एक वीडियो शेयर किया है।

क्या है पूरी बात

वीडियो में देख सकते हैं कि अनुपम खेर को सफर के दौरान रास्ते में तमाशा दिखाने वाली दो छोटी बच्ची मिल जाती है, इस बीच अनुपम खेर अपनी गाड़ी को रोककर उस बच्ची का तमाशा देखने लगते है. तमाशा देखने के बाद मशहूर अभिनेता उसे 100 रुपये निकालकर दे रहे होते हैं, तभी छोटी बच्ची पूछती है कि पिक्चर के हैं ना अंकल आप? इस पर मशहूर अभिनेता कहते हैं कि हां पिक्चर का हूं बेटा, इसके बाद अनुपम खेर छोटी बच्ची से नाम पूछते हुए कहते हैं कि कौन सी फिल्म में देखा है आपने मुझे ? इस पर छोटी बच्ची कहती है कि जुड़वा-2. इसके बाद अनुपम खेर थोड़ी और बात करके वहां से चले जाते हैं।

अनुपम खेर ने क्या कहा ?

वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है कि ये दो बहनें हैं चांदनी और दामिनी, यह भीख नहीं मांगती, दामिनी के ढोल पर चांदनी कॉमेडी का एक्ट करती है, जो बहुत क्यूट है. अगर ये जुहू के पास आपको देखे तो जरूर इसका प्रोत्साहन बढ़ाएं।

वीडियो शेयर होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स दोनों बच्चों को 100 रुपये देने पर अनुपम खेर की आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों ने वीडियो के कमेंट में अपनी राय रखते हुए लिखा कि सर आपको कुछ ज्यादा पैसा देना चाहिए था. दूसरे यूजर ने लिखा कि कम से कम 500 रुपये तो देते भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ 100 रुपये कम हो गए हैं सर।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement