Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दो साल की बच्ची ने माँ के लिए बनाया खाना, वीडियो देख लोग बोले- बेटी हो तो ऐसी !

दो साल की बच्ची ने माँ के लिए बनाया खाना, वीडियो देख लोग बोले- बेटी हो तो ऐसी !

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी तो कुछ नया वायरल होते रहता है. सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो किसी को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची का बहुत ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में […]

Advertisement
Child cooks food
  • September 19, 2022 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी तो कुछ नया वायरल होते रहता है. सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो किसी को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची का बहुत ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बच्ची खाना बनाते हुए नज़र आ रही है. इस बच्ची ने अपनी माँ के लिए खाना बनाया है, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर ब्रूना फावा नाम की यूज़र ने शेयर किया है. ख़ास बात तो ये है कि ये बच्ची सिर्फ दो साल की है.

वीडियो में क्या है ?

वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम नताली है, बच्ची दो साल की है और अपनी माँ के लिए खाना बना रही है. वीडियो में बच्ची को ब्रोकोली काटते हुए देखा सकता है. ये बच्ची गाजर, ब्रोकोली काटती है और फिर उसे मिक्स करती है, इसके बाद ये चिकेन को मैरीनेट करने के लिए मसाले भी मिलाती है. वीडियो में नताली टिकटिकटिकटिक आवाज़ निकालते हुए सब्ज़ी काटने की कोशिश करते हुए नज़र आ रही है, इसी बीच सब्ज़ी काटते हुए वो माइक्रोवेव में चावल भी बनाती है और चिकेन भी मॅरिनेट करती है. बच्ची का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अंत में इस वीडियो में नताली अपनी माँ के साथ खाने का लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आ रही है.

सोशल मीडिया यूज़र्स को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है, इस वीडियो पर कमेंट्स की बारिश हो रही है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- “क्या मुझे भी ये खाना मिलेगा?” तो वहीं, दूसरे ने लिखा, “बेटी हो तो ऐसी.”

अब तक इस वीडियो को कई लाख बार देखा जा चुके हैं और इसपर हज़ारों लाइक्स हैं, वीडियो को ब्रूना फावा नाम की आईडी से शेयर किया गया है.

 

Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट

Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग

Advertisement