नई दिल्ली: इस दुनिया में भाई-बहन का रिश्ता सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. कुछ धर्मों में दूध के रिश्ते बहुत ही मायने रखते है तो कुछ धर्मों में दूर के रिश्ते भी उतने ही खास होते हैं जितने की सगे रिश्ते हों. हमारे देश में अगर कोई दूर का भी रिश्तेदार हो तो उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं है, यहां कई बार अनजाने में अपनी ही दूर की बहन को गर्लफ्रेंड बना लेता है. ऐसा ही एक मामला आया है, जिसे लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर कहा है. अब लोगों से लड़की यह जानना चाहती है कि उसे आगे क्या करना चाहिए? दरअसल इस लड़की का कहना है कि वो जिस लड़के के साथ रोमांस (2 साल तक) करती रही, असल में वो उसका भाई है. जिसके साथ वो वेलेंटाइन मनाती रही उसके साथ अब रक्षाबंधन मनाने की नौबत आ गई.
वहीं लड़की ने रेडिट पर लिखा है कि दो साल तक डेटिंग करने के बाद मैंने अपने बॉयफ्रेंड के माता-पिता से मिलने का निर्णय लिया और उसके घर पर गई. इसके बाद उसकी मां ने डिनर के दौरान मुझे एक फोटो एल्बम दिखाया और उसे देखने के बाद मेरे होश उड़ गए. उनकी फैमिली फोटो में वो महिला जिसे अपना पति बता रही थी वो शख्स मेरे भी पिता थे. यानी मुझे पता चला कि मेरे पिता और बॉयफ्रेंड का पिता एक ही हैं. इस घटना से लड़की बेहद दुखी है और उसका कहना है कि मैं समझ नहीं पा रही हूं कि इस बात की जानकारी अपने बॉयफ्रेंड को कैसे दें. इस लड़की ने इस बारे में राय मांगी है.
लड़की के इस सवाल पर कई लोगों ने अपने विचार रखे हैं. इनमें कुछ लोगों ने बेफिजूल के कमेंट्स किए हैं तो कुछ लोगों ने ढंग के सलाह भी दिए. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि यह वह मोमेंट है जिसके चलते मैं क्रोधित हो सकता हूं और वो ऐसा कैसे कर सकते हैं. वहीं कई लोगों ने खुद को उसे संभालने की सलाह दी है और लिखा है कि इस मामले में आप बेवजह मत अटकें. आपके पास दिल और दिमाग दोनों है. संतुलित कर फैसला लीजिए.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…