उत्तर भारत : पानी के चक्कर में कभी-कभी लोगों में मारपीट हो जाती है. गर्मी में पानी की अति आवश्यकता होती है, यह हर किसी को पता है. अक्सर दो लोगों के बीच हाथापाई देखी होगी. किसी एक्शन फिल्म की तरह दोतरफा फायरिंग करते हुए भी देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे […]
उत्तर भारत : पानी के चक्कर में कभी-कभी लोगों में मारपीट हो जाती है. गर्मी में पानी की अति आवश्यकता होती है, यह हर किसी को पता है. अक्सर दो लोगों के बीच हाथापाई देखी होगी. किसी एक्शन फिल्म की तरह दोतरफा फायरिंग करते हुए भी देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ अनोखा ही देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो औरतें आपस में भिड़ गईं और हाथों से नहीं बल्कि गगरी से मारपीट करने लगीं. हालांकि, इस वीडियों में देखने से साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों औरतों के बीच यह लड़ाई पानी के लिए हुई है.
वीडियो देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे, आखिर दो महिलाएं हाथापाई में गगरी इस्तेमाल क्यों कर रही हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर गगरी फाइट के नाम से वायरल हो रही है. दो महिलाओं के बीच पानी भरने को लेकर इस हद तक बढ़ गई कि पहले तो गगरी से एक-दूसरे को मारा, फिर बाद में बाल पकड़कर एक दूसरे की रेल बना दी.
#म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के…..
अब तक आपने हथियार युद्ध और वाकयुद्ध देखा होगा…
अब देखिए "गगरी फाइट"#indianwoman #womenempowerment #desi pic.twitter.com/XJMyg3kA80— Anamika Amber (@AnamikaamberA) April 7, 2021
आप इस तरह की लड़ाई को देखने के बाद हंसेंगे भी और इस पर अफसोस भी जताएंगे। भारत में पानी की वजह से ऐसी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. गर्मियों के समय में उत्तर भारत में अक्सर पानी की कमी होती है. राजस्थान के इलाके में पानी की कमी ज्यादा ही परेशानी देखी गई है. इस तरह की समस्या को देखते हुए लोगों को पानी की बचत करनी चाहिए, ताकि उन जरूरतमंदों को पानी मिल सके.
ऐसा ही सिलसिला अगर जारी रहा तो आने वाले समय में पानी की समस्या हर राज्य में हो सकती है, पानी को लेकर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में पानी की पूर्ति हो सके. पानी को लेकर सभी लोग सावधान हो जाए और ज्यादा बर्बादी न करें.
इन्हें भी पढ़े
केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां