नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़ों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी कोई बाल पकड़कर खींच रहा होता है, तो कभी कोई लाठियों से हमला कर रहा होता है। वहीं इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आपको चौंका सकता है। इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सड़क पर […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर लड़ाई-झगड़ों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी कोई बाल पकड़कर खींच रहा होता है, तो कभी कोई लाठियों से हमला कर रहा होता है। वहीं इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आपको चौंका सकता है। इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सड़क पर हो रही लड़ाई देखकर लोग हैरान हैं। आइए, जानते हैं कि यह मामला क्या है।
इस वीडियो में दो महिलाएं एक-दूसरे पर जमकर हमला करती नजर आ रही हैं। दोनों के सिर पर खून सवार है और वे बिना किसी डर के एक-दूसरे के बाल खींच रही है. इतना ही नहीं वह थप्पड़ और लातें भी बरसा रही हैं। वही देखे ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ गई है कि मानो दोनों कोई पुरानी दुश्मनी निकल रही हो। पीले सूट में नजर आ रही महिला ने तो जैसे दांव-पेंच की पूरी ट्रेनिंग ले रखी है, वह दूसरी महिला को बार-बार जमीन पर पटक रही है। वहीं, सफेद सूट वाली महिला ने भी अपने बालों का पूरा बल दिखाते हुए पीले सूट वाली महिला के बालों को इस कदर पकड़ा है कि वो उन्हें छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही।
Kalesh b/w Two women in Sultanpur and Crowd saying “Bich me koi nahi aayega”
pic.twitter.com/okCsdMsfZW— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 2, 2024
लोगों के लिए यह एक एंटरटेनिंग वीडियो बन गया है। बजाय कि कोई बीच-बचाव करे, वहां खड़ी भीड़ इस झगड़े का मजा ले रही है। भीड़ में से कोई कह रहा है कि “बीच में कोई मत आना, वरना चटनी बना देगी।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “महिलाओं की लड़ाई है, दूर से ही देखो।” बता दें, यह वीडियो “Ghar ke kalesh” नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई ने इसे लाइक भी किया है।
यह भी पढ़ें: भीख मांगने वाले से पंगा लेना पड़ा भारी! असलियत जानते ही फटी रह गई आंखें