नई दिल्ली: यूपी के प्रयागराज में सोमवार 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो गया है. इस बार दुनिया भर से साधु-संत और लोग बड़ी संख्या में गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं. इस दौरान कई साधु-संतों के अजीबोगरीब वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो साधु ट्रेन के अंदर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.
वीडियो सामने आया है
ट्रेन में दो साधुओं की बुरी तरह लड़ाई का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये लड़ाई टॉयलेट के पहले इस्तेमाल को लेकर शुरू हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों साधु एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक साधु दूसरे पर हावी होता नजर आ रहा है. पीटते-पीटते वह दूसरे साधु को ट्रेन की सीट पर धक्का दे देता है। इसके बाद मामला यहीं नहीं रुकता, दबंग साधु दूसरे पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर देता है. लड़ाई के दौरान एक तीसरा साधु प्रवेश करता है। शुरुआत में वह झगड़े को शांत कराने की कोशिश करता है.
तहलका मचा दिया है
वहीं कुछ ही देर में वह भी लड़ाई में शामिल हो जाता है, जिससे मामला और भी बिगड़ जाता है. इस वीडियो ने कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह घटना कब और कहां हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस अजीबोगरीब घटना को देखकर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं वीडियो ने सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जगह बना ली है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं और पसंद कर चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोग वीडियो पर मजेदार और व्यंग्यात्मक कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में साधु ने कर दिया ऐसा काम, जान बचाकर भागा यूट्यूबर, देखें वीडियो में…