रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो सहेलियाँ, जिनकी उम्र शायद 18-20 साल रही होगी, एक लड़के को लेकर आपस में झगड़ पड़ीं। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों लड़कियां गाली-गलौज करने लगीं और बीच सड़क पर ही मारपीट करने लगीं.
नई दिल्ली: रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो सहेलियाँ, जिनकी उम्र शायद 18-20 साल रही होगी, एक लड़के को लेकर आपस में झगड़ पड़ीं। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों लड़कियां गाली-गलौज करने लगीं और बीच सड़क पर ही मारपीट करने लगीं.
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां एक लड़के को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही थीं और इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. जो दोनों लड़कियाँ आपस में लड़ रही थीं, वे आपस में दोस्त भी बताई जा रही हैं। बीच सड़क पर हुए इस हंगामे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दोनों लड़कियों को एक-दूसरे को गाली देते हुए भी सुना जा सकता है. पास खड़ा लड़का चुपचाप ये सब देख रहा था. लड़कियां इतनी गुस्से में थीं कि उन्होंने न सिर्फ एक-दूसरे को ताना मारा बल्कि लड़के को भी बीच में खींच लिया.
म्हारी छोरियां छोरो से कम है के
देहरादून के रायपुर में दो सहेलियाँ एक लड़के को लेकर आपस में भिड़ गईं। दोनो आपस में गाली-गलौज पर उतर आई। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया।#dehradun #viralvideo pic.twitter.com/mRuOtWGdrO
— bhUpi Panwar (@askbhupi) December 17, 2024
पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया था. सबके कानों में गालियाँ और कटु वचन पहुँच रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही यह घटना चर्चा का विषय बन गई. वहीं लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने एक शानदार यादगार लिखा है. ‘मेरी बेटियां मेरी बेटियों से कम हैं’. सोशल मीडिया पर हर कोई ये सवाल उठा रहा है कि एक लड़के को लेकर ये लड़कियां आपस में इतना क्यों झगड़ती थीं. क्या यह सच्ची दोस्ती का हिस्सा था, या यह लड़के के प्रति आकर्षण के कारण था?
वीडियो वायरल होते ही एक नया डायलॉग बन गया- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम है के?’ इस घटना ने महिलाओं की आजादी और उनके अधिकारों को लेकर भी बहस छेड़ दी. क्या यह घटना एक मामूली लड़ाई थी, या इसने समाज में महिलाओं के बीच प्रतिस्पर्धी रवैये को उजागर किया? इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की राय सामने आईं, लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि इसने सबका ध्यान खींचा.
ये भी पढ़ें: UP की यूनिवर्सिटी लड़कियों के लिए बनी अखाड़ा, थप्पड़ों की हुई बारिश, वीडियो हुआ वायरल