नई दिल्ली: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दो सहेलियों ने आपस में शादी रचा ली। दोनों ने कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज की। बताया जा रहा है कि दोनों में 4 सालों से दोनों दोस्त थीं। दूल्हा बनी सहेली के माता-पिता ने दुल्हन का खुशी-खुशी वधू प्रवेश भी करवाया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले में भवानीमंडी के पॉवर हाउस क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली सोनम माली (19) दूल्हा बनी हैं तो उसकी सहेली रीना व्यास (22) दुल्हन। बता दें कि रीना कस्बा भैसोदामंडी की रहने वाली है। दोनों सहेलियां मजदूरी करती हैं और पिछले चार साल से एक दूसरे को जानती हैं। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
इसके बाद दोनों रोजाना घंटों मोबाइल पर बातें करतीं और अपना सुख-दुख साझा करतीं, फिर उन्होंने आपस में शादी करने का फैसला लिया। इस मामले में दूल्हा बनी सोनम ने कहा कि- मेरी सहेली रीना की मां और भाई ने उससे एक दिन पहले झगड़ा किया था। उन्होंने रीना को झगड़े के बाद घर से बाहर निकाल दिया। रीना फिर मेरे पास आई और पूरी बात बताई। कहने लगी कि वो अब मेरे साथ रहेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। मैंने फिर सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया। उनकी सहमति मिलने के बाद हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।
रीना का स्वागत सोनम की मां गणेशी बाई ने अपनी बहू की तरह किया। रीना का स्वागत उन्होंने सारे रीति-रिवाज से किया। सोनम माली ने बताया कि उनकी दोस्ती को चार साल हो गए। रीना के घर वालों को जब अफेयर की जानकारी हुई तो वो उसे परेशान करने लगे,परंतु फिर भी रीना ने सोनम का साथ नहीं छोड़ा। दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलती थीं। फिर दोनों ने तय किया अब वो शादी कर लेंगी। इसकी भनक जब रीना के घर वालों को लगी तो उन्होंने मारपीट कर उसे घर से निकाल किया। इसके बाद वो सोनम के पास आ गई।
Also Read…
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…
अतुल सुभाष नेआत्महत्या से पहले वीडियो में घरेलू विवाद के बारे में बताया और कहा…
प्रताप सारंगी की चोट लगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस…
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…