नई दिल्ली. जहां बड़े से बड़ा काम फेल हो जाता है, वहां देसी जुगाड़ काम आता है. भारत में तो इसे वरदान माना जाता है. हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एेसे ही जुगाड़ की एक तस्वीर ट्वीट की है. उन्होंने यह फोटो आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि कंपनी की डिजाइनिंग टीम के लिए पोस्ट की थी. इस तस्वीर में दिख रहा था कि एक शख्स अंडों से लदे वाहन के पीछे लगे पहिए पर बैठा हुआ है और उसने वाहन के कोनों को पकड़ा हुआ है, ताकि अंडे न गिर जाएं. महिंद्रा ने वाहन बनाने वाले डिजाइनरों से डिजाइनिंग करते वक्त इन सब चीजों को ध्यान में रखने को कहा है. अपनी टीम को सलाह देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अॉटो स्टाइलिंग टीम के लिए संदेश: अगर आप महिंद्रा वाहन के पीछे लगे पहिए को हटाने का सोच रहे हैं तो एेसे कस्टमर्स का भी ध्यान रखें.
उनके इस संदेश को सोशल मीडिया साइट पर लोगों ने खूब पसंद किया. जबकि कुछ ने इसे और असरदार बनाने के लिए अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा, यहां एक सीट बेल्ट भी होनी चाहिए. अन्य यूजर ने कहा कि इसे बैठने की अतिरिक्त जगह बना देनी चाहिए. जयेश नाम के यूजर ने तो दो हैंडलों का आइडिया दे दिया. आनंद राव ने लिखा कि यह सच्चाई है, जहां क्रिएटिविटी आम आदमी से शुरू होती है.
हालांकि कुछ लोग एेसे भी थे, जिनका मानना था कि इस शख्स ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है और इस आइडिया को प्रमोट नहीं करना चाहिए. दीपेश ने लिखा, हे भगवान! यह करना ही कितना खतरनाक है. वहीं सुधीर नायक ने लिखा, लेकिन सर, यह असुरक्षित है. कुछ एेसा भी कीजिए जिससे बैठने वाला सुरक्षित रहे.
आनंद महिंद्रा का ट्वीट:
इन्होंने जताई सहमति:
ये दिखे विपक्ष में:
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…