नई दिल्ली: कनाडा की एक लड़की के इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होते हुए देखा जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर चर्चा क्यों हो रही है, जरूर इसने कोई बड़ा काम किया होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, हुआ यूं कि उसने बॉस से लीव मांगी, लेकिन बॉस ने लीव देने से मना कर दिया.
वहीं ये लड़की कुछ कम नहीं थी. उसने ऐसा जुगाड़ लगाया कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. वो एक ही समय में ऑफिस और लोकेशन का भी लुफ्त उठा रही थी. अब इस लड़की ने ऐसा कैसा किया, हम आपको यहां बताते है.
इस लड़की का नाम टिकटॉकर एरी चांस है. ये दो जुड़वा बहन है, जिसका नाम नोए है. दोनों का शक्ल इतना मिलता है कि उन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. वहीं नोए की बहन यानी की ऐरी ने इसी बात का फायदा उठाया. उसने अपनी जगह अपनी बहन को भेज दी. वो खुद घुमने लगी. वहीं कहते है न चोरी ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती है.
बता दें कि एरी के बॉस को छोड़कर उसके फॉलोवर्स यह जानते थे कि ऐरी की जुड़वा बहन हैं. लेकिन ऐरी की एक गलती से उसके बनाए हुए प्लान पर पानी फिर गया. नोए का सच तब खुला है, जब उसने एक पोस्ट करने की कोशिश की, वहीं बॉस ने उसे ऐसा करते हुए पकड़ लिया और उसका पोल खुल गया. तब नोए ने ऑफिस के लोगों को जुड़वा बहन होने के बारे में बात रही थीं. यही बात करते हुए नोए को एरी के बॉस ने सुन लिया, वहीं सुनते ही बॉस आग बगोला हो गया.
इसके बाद जुड़वां बहनों ने टिकटॉक पर अपना सारा दास्तान बयां किया. उन्होंने बताया कि बॉस से कितना नाराज था. उन्होंने ऑफिस से मिला हुआ ई-मेल भी शेयर किया, जिसमें लिखा था कि यह व्यवहार को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी हरकत करने पर कंपनी की छवि खराब हो रही है. इस पर तुरंत स्पष्टीकरण दें. टिकटॉक @chance_twin पर इन जुड़वां बहनों की बहुत से फैन फॉलोअर्स हैं. उन्हें 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सेक्स वर्कर थी HIV positive, फिर भी बनाए 200 लोगों के साथ संबंध, पुरुषों की लगी जान दांव पर…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…