नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग इमोशनल हो रहे हैं. सही में पुलिसवालों की नौकरी बहुत टफ होती है. हर तरह के मौसम में भी वो खुद की परवाह किए बगैर नागरिकों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी बारिश में पेड़ के नीचे छिपकर दाल-रोटी खाता नजर आ रहा है.
भावुक कर देने वाले इस वीडियो में आप देख सकते है कि बारिश के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को लंच करने के लिए जब कोई जगह नहीं मिली तो वह पेड़ के नीचे ही बैठकर दाल-रोटी खाने लगता है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी की बूंदे खाने में गिर रही है, इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी बिना किसी शिकायत के लंच कर रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया होगा और वायरल कर दिया होगा.
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Babymishra_नाम के यूजर ने 7 जुलाई को शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि किसी के काम की बुराई मत करो. सब अपने घर के लिए सहते हैं. आगे लिखा है कि बारिश में पेड़ के नीचे छिपकर दाली-रोटी खाते हुए पुलिसकर्मी के इस दृश्य ने भावुक कर दिया. बारम्बार प्रणाम है आपको. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा कि इन्हें सलाम है. दूसरे यूजर ने लिखा कि कर्म ही पूजा है.
नई दिल्ली: आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…