नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग इमोशनल हो रहे हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग इमोशनल हो रहे हैं. सही में पुलिसवालों की नौकरी बहुत टफ होती है. हर तरह के मौसम में भी वो खुद की परवाह किए बगैर नागरिकों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी बारिश में पेड़ के नीचे छिपकर दाल-रोटी खाता नजर आ रहा है.
भावुक कर देने वाले इस वीडियो में आप देख सकते है कि बारिश के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को लंच करने के लिए जब कोई जगह नहीं मिली तो वह पेड़ के नीचे ही बैठकर दाल-रोटी खाने लगता है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी की बूंदे खाने में गिर रही है, इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी बिना किसी शिकायत के लंच कर रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया होगा और वायरल कर दिया होगा.
बारिश में पेड़ के नीचे छिपकर दाली रोटी खाते हुए पुलिस कर्मी के इस दृश्य ने भावुक कर दिया।
बारम्बार प्रणाम है आपको 🙂🙂 pic.twitter.com/r1PQbM4pcz
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) July 8, 2024
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Babymishra_नाम के यूजर ने 7 जुलाई को शेयर किया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि किसी के काम की बुराई मत करो. सब अपने घर के लिए सहते हैं. आगे लिखा है कि बारिश में पेड़ के नीचे छिपकर दाली-रोटी खाते हुए पुलिसकर्मी के इस दृश्य ने भावुक कर दिया. बारम्बार प्रणाम है आपको. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा कि इन्हें सलाम है. दूसरे यूजर ने लिखा कि कर्म ही पूजा है.