उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचल दिया. ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब लोग सड़क पर खड़े थे और अचानक एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचल दिया. ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब लोग सड़क पर खड़े थे और अचानक एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद वह डिवाइडर से टकरा गया और लोगों को कुचलते हुए निकल गया.
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा इतना तेज हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. ट्रक ने कार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
उत्तर प्रदेश : हाथरस में ट्रक ने एक गाड़ी में टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा, एक की मौत हुई। Live Video देखिए… pic.twitter.com/GYRdJIGKsW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 30, 2024
वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हालांकि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना एक पेट्रोल पंप के पास हुई, पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यह हादसा कितना खतरनाक था. इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसा कलयुग आएगा… सास की हुई पिटाई, थप्पड़ों की बारिश, जाने यहां पूरा मामला