नई दिल्ली: भाग्य को चमकने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है, अगर कोई शिद्दत से मेहनत करे तो उसका साथ किस्मत भी देती है और वो शख्स एक झटके में जमीन से असमान तक पहुंच जाता है. किस्मत से धनी ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. […]
नई दिल्ली: भाग्य को चमकने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है, अगर कोई शिद्दत से मेहनत करे तो उसका साथ किस्मत भी देती है और वो शख्स एक झटके में जमीन से असमान तक पहुंच जाता है. किस्मत से धनी ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के हाथ में एक पुराना मटका है, जिसके अंदर से आवाज आ रही है. शख्स ने जैसे ही उसे तोड़ा तो उसकी किस्मत पल भर में चमक गई और उसके हाथ खजाना लग गया.
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पहाड़ी जमीन के पास हाथ में पुराना मटका लिया हुआ है. उस मटके में लटकाने की व्यवस्था भी है. शख्स जैसे ही मटके को हिलाता है तो अंदर से आवाज आने लगती है. उसके बाद शख्स ने पहले ड्रिलिंग मशीन से मटके में छेद किया और कुछ ही समय में उस शख्स ने हथौड़े का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे मटके को तोड़ देता है. इसके बाद कुछ ही समय में आंखों के सामने हैरान करने वाला दृश्य दिखाई देता है.
दरअसल मटका के तोड़ते ही पुराने गहने अंदर से नजर आने लगते हैं. जब शख्स ने उन गहनों को धीरे-धीरे निकालना शुरू किया तो कई पुराने जेवरात बाहर आ गए. देखने में ये गहने सोने जैसे होते हैं, जिसमें हाथ के कंगन से लेकर गले का हार तक शामिल हैं.
यह भी पढ़े-
Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय