Advertisement

Train VIdeo: ट्रेन में चाय बनती देख ली तो कभी नहीं पीयेंगे, रेलवे प्रशासन पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: भारत में सर्दियों के मौसम में जो सबसे ज्यादा पी जाने(Train VIdeo) वाली चीज है वह है चाय। आमतौर पर जो लोग चाय नहीं पीते सर्दियों के मौसम में वह भी चाय के लिए मना नहीं करते हैं। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको हर 5 मिनट बाद एक चाय […]

Advertisement
Train VIdeo: ट्रेन में चाय बनती देख ली तो कभी नहीं पीयेंगे, रेलवे प्रशासन पर उठाए सवाल
  • January 10, 2024 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारत में सर्दियों के मौसम में जो सबसे ज्यादा पी जाने(Train VIdeo) वाली चीज है वह है चाय। आमतौर पर जो लोग चाय नहीं पीते सर्दियों के मौसम में वह भी चाय के लिए मना नहीं करते हैं। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको हर 5 मिनट बाद एक चाय वाला आपके कोच से गुजरता हुआ मिलेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेन में चाय कैसे बनाते हैं इसका वीडियो वायरल हो रहा है अगर आप ने भी गलती से देख लिया ट्रेन में चाय बनाने का तरीका तो शायद दोबारा चाय नहीं मांगेंगे।

किस तरह बनाते हैं ट्रेन में चाय

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों(Train VIdeo) खूब वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो ट्रेन का है। इस वीडियो में एक युवक फोन से दो ट्रेन के कर्मचारियों की वीडियो बनाते हुए दिख रहा है। ट्रेन के कर्मचारी कैटरिंग के हैं और वो लोग वहां बैठकर चाय बना रहे हैं। लेकिन इनका चाय बनाने का अंदाज कुछ अलग ही है। जिस नल को हाथ मुंह धोने के लिए ट्रेन में लगाया जाता है, उसी नल के पानी से चाय बनाई जा रही है। जिस बॉयलिंग रॉड से नहाने का पानी गर्म किया जाता है, उसी राॅड से चाय गरम की जा रही है। जब वीडियो बनाने वाला शख्स उन दोनों से पूछता है कि क्या कर रहे हो भाई… तो इतने में वीडियो खत्म हो जाती। यह वीडियो @rohit_mehani नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अबतक पांच लाख के ज्यादा बार देखा जा चुका है।

रेलवे प्रशासन पर लोग उठा रहे सवाल

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर काफी कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा है कि क्या आपको पता है अस्वच्छता भारत में गैर कानूनी है। तो वहीं एक और यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि पक्का यह उत्तर भारत से होंगे। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि आपको इन कर्मचारियों से पूछना बंद कर देना चाहिए और एक बार रेल मंत्री से पूछना चाहिए।

ALSO READ:

Advertisement