नई दिल्ली: कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिला प्लेटफॉर्म पार करते समय ट्रेन के नीचे गिर गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली से आगरा जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची. महिला प्लेटफॉर्म एक पर जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अचानक ट्रैक पर गिर गई.
यात्रियों ने महिला को गिरते देखा और जोर से शोर मचाया। शोर सुनते ही महिला सूझबूझ का परिचय देते हुए पटरियों के बीच लेट गई। वहीं फिर क्या हुआ कि ट्रेन महिला के ऊपर से गुजर गई और उसकी जान बाल-बाल बच गई. यात्रियों की सतर्कता और महिला की सूझबूझ से यह बड़ा हादसा टल गया. इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन गुजरने के बाद महिला ट्रैक से सुरक्षित उठ खड़ी हुई. वहीं फिर कुछ लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने महिला की समझदारी की तारीफ की तो कुछ ने रेलवे प्रशासन से सवाल किया कि प्लेटफॉर्म पार करते समय ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Sania Mirza ने लिया बड़ा फैसला, अब शुरुआत करेंगी नया सफर! जाने यहां पूरी बात
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…