केरल : कार में नहीं पहना हेलमेट, ट्रैफिक पुलिस ने लगा दिया 500 का जुर्माना

तिरुवनंतपुरम, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक अजीबो गरीब सा मामला सामने आया है. जहां गाड़ी में हेलमेट न पहनने पर एक शख्स का 500 रूपए का चालान काट दिया गया. आम तौर पर ये जुर्माना केवल बाइक पर हेलमेट न पहनने को लेकर लगाया जाता है. कटा हेलमेट का चालान कई बार भारतीय पुलिस […]

Advertisement
केरल : कार में नहीं पहना हेलमेट, ट्रैफिक पुलिस ने लगा दिया 500 का जुर्माना

Riya Kumari

  • April 27, 2022 2:17 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

तिरुवनंतपुरम, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक अजीबो गरीब सा मामला सामने आया है. जहां गाड़ी में हेलमेट न पहनने पर एक शख्स का 500 रूपए का चालान काट दिया गया. आम तौर पर ये जुर्माना केवल बाइक पर हेलमेट न पहनने को लेकर लगाया जाता है.

कटा हेलमेट का चालान

कई बार भारतीय पुलिस अपने कारनामों से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब केरल के तिरुवनंतपुरम ट्रैफिक पुलिस ने अजीत नाम के शख्स की चालान काट दिया. लेकिन ये चालान किसी सीट बेल्ट गए कोई सिग्नल तोड़ने का नहीं था बल्कि ये पूरा मामला कार में हेलमेट न पहनने का था. अर्थात शख्स ने अपनी गाड़ी में हेलमेट नहीं लगाया था. जिसे देखते हुए केरल के तिरुवनंतपुरम की ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान काट दिया.

आखिर क्यों कटा चालान?

ये पूरा मामला 26 अप्रैल का है. जहां मामले पर अजीत बताते हैं कि उनके पास एक मारुति अल्टो कार है. वह अपनी इसी कार से कहीं जा रहे थे. इस दौरान उनका चालान काट दिया गया. लेकिन ऐसा क्यों हुआ आइये आपको बताते हैं, दरअसल ऐसा ट्रैफिक पुलिस की एक चूक के कारण हुआ है.जहां पुलिस ने जिस गाड़ी का चलन काटा उसका नंबर प्लेट किसी बाइक से मिलता जुलता था. इसी कारण पुलिस कंफ्यूज हो गई और उसने चालान कट गया. अब अजीत का कहना है कि वह इसकी शिकायत मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट के पास करेगा.

सोशल मीडिया पर है अलग प्रतिक्रिया

ये खबर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जहां लोग अब इस बात पर अचंभा जता रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसपर मज़ाक भी किया है. तो कुछ इस लापरवाही को लेकर काफी गुस्साए हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज

Fire in the Bogie of a Goods Train at Agra Cantt Railway Station : आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

 

Advertisement