नई दिल्ली, इटली के माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी के टॉप पर पहुंचकर एक टूरिस्ट को सेल्फी लेना काफी महंगा पड़ गया, लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में वह इस ज्वालामुखी के अंदर धड़ाम से गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में टूरिस्ट बच गया. यह ज्वालामुखी इटली के कैंपानिया में मौजूद है.
फिलिप पैरोल बाल्टीमोर (अमेरिका) के रहने वाले हैं और वीकेंड में वो इटली में मौजूद इस ज्वालामुखी के पास अपने परिजनों के साथ घूमने गए थे.
इस घटना के बारे में बात करते हुए स्थानीय गाइड्स के एक संगठन के अध्यक्ष पाओलो कैप्पेली ने बताया कि यह परिवार ज्वालामुखी के प्रतिबंधित रास्ते से टॉप पर जा पहुंचा था, जहां से परिवार ज्वालामुखी के ऊपर पहुंच गया, वहां ‘न जाने’ का साइन बोर्ड भी लगा था, लेकिन ये परिवार रुका नहीं. परिवार 4 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई के ज्वालामुखी के टॉप पर पहुंचा, इसके बाद फिलिप कैरोल ने एक सेल्फी लेने की कोशिश की. लेकिन उनका फोन फिसलकर क्रेटर (ज्वालामुखी का मुख) के अंदर ही चला गया. इसके बाद फिलिप ने फोन को निकालने की कोशिश की, लेकिन वो खुद भी ज्वालामुखी के अंदर गिर गया. पाओलो कैप्पेली ने बताया कि वह (फिलिप) लकी रहा, अगर वह फंसता नहीं तो 300 मीटर नीचे जाकर नीचे ही गिरता.
ज्वालामुखी में फंसने के बाद फिलिप की पीठ पर चोट के कई निशान आए हैं. जब यह हादसा हुआ तो वहां मौजूद गाइड्स ने यह घटना दूसरी तरफ से देखी. इसके बाद वह फिलिप की मदद करने के लिए भागे, फिलिप को इस मामले में स्थानीय पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है. वहीं, इस हादसे का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, इस वीडियो पर इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है.
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम अब सामने आ चुका है। भारत…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…