नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के युद्ध से पूरी दुनिया डरी हुई है. दुनिया को एक बार फिर परमाणु युद्ध छिड़ने की आशंका है. जानकारों का मानना है कि यदि दोनों देश इसी तरह से जंग पर अड़े रहे तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु हमला (Nuclear attack) भी कर सकते हैं. यदि ऐसा […]
नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के युद्ध से पूरी दुनिया डरी हुई है. दुनिया को एक बार फिर परमाणु युद्ध छिड़ने की आशंका है. जानकारों का मानना है कि यदि दोनों देश इसी तरह से जंग पर अड़े रहे तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु हमला (Nuclear attack) भी कर सकते हैं. यदि ऐसा कुछ भी हुआ तो दुनिया में तबाही मच जाएगी क्योंकि यूक्रेन के साथ सुपर पावर कहलाने वाला देश अमेरिका है और वह चुप नहीं बैठेगा.
इसी स्थिति ने पूरी दुनिया के दिलों में दहशत भर दी है. लेकिन एक सवाल ये भी है कि अगर दुनिया परमाणु युद्ध से गुज़रती है तो वो कौन सी जगह होगी जो सबसे ज़्यादा सुरक्षित रहेगी. इस सवाल का जवाब इसलिए जरूरी है क्योंकि धरती के परमाणु युद्ध के मुहाने पर खड़े होने से भारतवासियों को भी जान का खतरा है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एनटार्कटिका का है. बता दें, साल 1961 में दुनिया के 12 देशों ने एनटार्कटिका को वैज्ञानिक रिसर्च की जगह माना था जिस वजह से यहां पर किसी भी तरह की सैन्य गतिविधी नहीं होती है. इस संधी के तहत अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, चिली, फ्रांस, जापान, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, साउथ अफ्रीका, सोवियत संघ, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और बाद में चीन, ब्राजील, जर्मनी, उत्तर कोरिया और पोलैंड ने हस्ताक्षर किए थे. यानी दुनिया का कोई भी देश इस जगह पर हमला नहीं करेगा.
साल 1966 में रूसी न्यूक्लियर हमले, बैलिस्टिक मिसाइल, और लॉन्ग रेंज सोवियत बॉम्बर्स से बचने के लिए अमेरिका के कोलोराडो (Colorado, USA) में Cheyenne पहाड़ पर एक विशाल बंकर का निर्माण किया गया था. यहां अब नॉर्थ अमेरिकन एरोस्पेस डिफेंस कमांड और यूनाइटे स्टेट्स नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर है जिससे पूरी दुनिया पर नज़र रखी जा सकती है और ये जगह परमाणु हमलों से दूर सुरक्षित है.
आइसलैंड (Iceland) पहाड़ों और बर्फ के बीच छिपने की सबसे सही जगह होगी. इस देश की सरकार न्यूट्रल है और जनसंख्या काफी कम है. साथ ही इस देश ने खुद को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से भी दूर रखा है.
प्रशांत महासागर का गुआम आइलैंड (Guam), युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का ही एक क्षेत्र है जो स्वशासी है. 1.6 लाख की आबादी वाला यह छोटा सा देश अपनी 1300 लोगों की छोटी सी आर्मी रखता है जिसमें 280 लोग ही फुल टाइम काम करते हैं. इस देश पर कोई देश कभी हमला नहीं कर सकता है. इसलिए ये भी काफी सुरक्षित जगह है.
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ भी इस लिस्ट का हिस्सा है क्योंकि इस इलाके को राजनीतिक मुद्दों से दूर रखा गया है. इस जगह की आबादी 20 लाख से ज्यादा है और कई लोग यहां रह सकते हैं. अंग्रेज, स्कॉटिश, वेल्श मूल की मिली जुली आबादी यहां रहती है.
भारत का सबसे अच्छा दोस्त इजरायल इस लिस्ट का हिस्सा है. दोनों देशों में राजनीतिक स्तर पर रिश्ते मजबूत हैं. भारत से सबसे नजदीकी रिश्ता रखने वाले इस देश को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है क्योंकि दुनिया के कई धर्मों के प्रमुख धार्मिक स्थल यहां मौजूद हैं, इसलिए यहां परमाणु हमला होने की सबसे कम गुंजाइश है.