ड्यूटी से परेशान रोबोट ने किया सुसाइड!

नई दिल्‍ली: आज के समय में हर कोई काम के बोझ से परेशान है. ऑफिस में ज्‍यादा काम होने कारण अक्सर लोग तनाव में रहते हैं. काम के बोझ से इंसान तो परेशान है ही, लेकिन अब रोबोट भी काम के बोझ से इंसानों की तरह व्‍यवहार करने लगे हैं. वहीं दक्षिण कोरिया में एक रोबोट ने तो काम के बोझ से तंग आकर सीढियों से कूदकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि यह रोबोट गुमी सिटी काउंसिल में काम करता था. इस रोबोट के आत्‍महत्‍या से गुमी शहर के लोग काफी निराश हैं.

यह रोबोट (मेहनती कर्मचारी) हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करता था. एक रिपोर्ट के मताबिक रहस्यमय परिस्थितियों में गुमी सिटी काउंसिल के सरकारी कर्मचारी (रोबोट) के कलपुर्जे सीढ़ियों के नीचे बिखरे पड़े मिले हैं. रोबोट के कलपुर्जे इमारत की पहली और दूसरी मंजिल की सीढ़ियों के बीच मिला है.

काम के बोझ से खुदकुशी

एक रिपोर्ट के मताबिक यह रोबोट काम के ज्‍यादा बोझ के कारण तनाव में आ गया था. वहीं स्‍थानीय निवासियों का कहना है कि खुदकुशी करने से पहले यह एक ही जगह कई देर तक चक्‍कर लगाता रहा. फिर इसने सीढियों से छलांग लगा दी. हालांकि यह रोबोट नीचे क्‍यों और कैसे गिरा, इसकी जांच जारी है. वहीं विशेष जांच टीम ने रोबोट के टुकड़े एकत्र कर लिए हैं, जिसका कंपनी द्वारा विश्लेषण किया जाएगा. लोग इस रोबोट को इतना प्‍यार इसलिए करते हैं, क्‍योंकि यह स्‍थानीय निवासियों को कई तरह के सरकारी कामकाज को लेकर जानकारियां देता था.

साल 2023 से कर रहा था काम

इस रोबोट को अगस्त 2023 में सुपरवाइज़र के रूप में नियुक्त किया गया था. यह पहला रोबोट था जिसे अधिकारी रूप से नियुक्‍त किया गया था. इस रोबोट को कैलिफोर्निया के रोबोट स्टार्टअप, बियर रोबोटिक्स ने बनाया था. यह रोबोट रोज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार काम करता था. इस रोबोट के पास बकायदा सिविल सेवा अधिकारी का कार्ड था. यह रोबोट पूरे ऑफिस बिल्डिंग में कहीं भी आ जा सकता था. दक्ष‍िण कोरिया में अधिक्तर रोबोट का इस्‍तेमाल किया जाता है, यहां हर 10 कर्मचारी पर एक रोबोट तैनात है.

विराट कोहली खाएंगे छोले-भटूरे, टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट मेन्यू आया सामने

Tags

can robot commit suicideGumi City CouncilrobotRobot commit suicideSouth Korea Robot
विज्ञापन