Tip For Jesus : 1000 का खाना खाकर लाखों की टिप क्यों दे रहे हैं लोग?

नई दिल्ली : दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो अच्छा काम करने के लिए कभी पीछे नहीं हटते हैं. आपने भी कई बार ऐसा देखा होगा कि लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वेटर्स को टिप्स देने में पीछे नहीं हटते हैं. कई बार ऐसे किस्से भी सुनने को मिले हैं जब लोगों ने टिप में इतने पैसे दिए कि वेटर की लॉटरी ही लग गई. इसी तरह की एक मुहिम इस समय ऑनलाइन चलाई जा रही है. क्या है इसका मकसद आइए आपको बताते हैं.

क्या है ये मुहिम

ऑनलाइन चलने वाली इस मुहिम का नाम टिप्स फॉर जीसस (Tips For Jesus) है. जिसमें लोग रेस्टोरेंट में जाकर वेटर या स्टाफ को खाना खाने के बाद एक बड़ा सा अमाउंट टिप में देते हैं. इसके बाद वेटर्स की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा है. इसी बीच एक महिला ने तो इस मुहीम में दंग कर देने वाली राशि टिप में दी है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. जहां महिला ने रेस्टोरेंट में हजार रुपए का खाना खाने के बदले में वेटर को करीब 2 लाख रुपये की टिप दी.

रेस्टोरेंट में आए ग्राहक ने की ऐसी हरकत

जानकारी के मुताबिक, यह वाकया अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में स्थित अल्फ्रेडो कैफे में हुआ जहां मैरियाना लैंबर्ट नाम की महिला वेटर तीन महीने पहले रोज की तरह ही अपना काम कर रही थी. उस दौरान एक शख्स कैफे में आया और उसने कैफ़े से करीब हजार रुपए का खाना खाया. इसी बीच जब वह व्यक्ति जाने लगा तो उसने वेट्रेस के लिए रेस्टोरेंट को 2 लाख रुपये की टिप दी. इस बात की जानकारी मिलते ही वैट्रेस बेहद हैरान रह गई. एरिक स्मिथ नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि वह टिप्स फॉर जीसस के मुहिम से प्रभावित होकर ऐसा कर रहे हैं.

वापस मांगे पैसे

अगर आप सोचते हैं की यह कहानी यहीं पर ख़त्म हो जाती है तो ऐसा नहीं हैं. दरअसल करीब 2 महीने बाद उस शख्स ने एक बार फिर उस रेस्टोरेंट से संपर्क किया और अपने 2 लाख रुपए की मांग की. जब कैफ़े ने उसकी टिप नहीं लौटाई तो उसने कोर्ट का रुख किया. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है कि कैसे कुछ अच्छा करना और अच्छे में विश्वास करना कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Tags

Customer serviceRESTAURANTrestaurant tipsTips For JesusTips To Waiterviral newswaiter tips
विज्ञापन