नई दिल्ली : ये घटना आज से करीब 100 साल पुरानी है. जब जेनेटी (Zanetti) नाम की एक ट्रेन में बैठे 106 यात्री रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे. बात साल 1911 की है जब ये ट्रेन रोमन स्टेशन (Roman Station) से निकली थी. इसी बीच इस ट्रेन को अपने सभी यात्रियों को लेकर सुरंग से गुज़ारना था. लेकिन ट्रेन इस सुरंग के अंदर तो गई पर वापस बाहर नहीं आई. इस हादसे के बाद ट्रेन गायब हो गई. पूरे 111 साल बाद भी आज तक इस ट्रेन का कुछ पता नहीं चल पाया है.
इतिहास के पन्नों में ये घटना उन रहस्यों में शामिल है जिसे कोई टाइम ट्रेवल बताता है तो कोई एलियंस से जोड़कर इसे देखता है. लेकिन आज तक इस ट्रेन और उसके पैसेंजर्स का कभी पता नहीं चल पाया. साल 1911 में ट्रेन के गायब होने के बाद उसमें सवार दो लोग भी सुरंग के आसपास मिले थे. उन दो लोगों ने कुछ हैरान कर देने वाले बयान भी दिए. वह दोनों बताते हैं कि जब ट्रेन सुरंग में प्रवेश कर रही थी तो उसमें से एक रहस्यमयी धुआं निकल रहा था. जिसे देखने के बाद वो दोनों काफी घबरा गए थे और दोनों ट्रेन से कूद गए. जिसके बाद ट्रेन सुरंग में घुस गई जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
अगर आप इस घटना के बारे में अभी से सुनकर हैरान हैं तो रुक जाइये क्लाइमेक्स तो अभी बाकी है. इस रहस्यमयी ट्रेन के गायब होने की घटना को लेकर कहा जाता है कि ये ट्रेन पने समय से करीब 71 साल पहले जा पहुंची थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1840 में मैक्सिको में एक डॉक्टर का दावा था कि जिस अस्पताल में काम करता है उसमें ऐसे 104 मरीजों को भर्ती करवाया गया है जो पूरी तरह से पागल हो गए थे. इन मरीजों के बारे में सिर्फ एक जानकारी ही दी गई कि वह सभी ट्रेन से आए थे. चौंकाने वाली बात तो ये है कि आज तक ऐसा कोई रुट नहीं बना था कि जिससे कोई ट्रेन रोम से मेक्सिको जा सके.
इस घटना और इन दावों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. हैरानी वाली बात ये थी कि इन सभी लोगों का कोई रिकॉर्ड नहीं था. इस ट्रेन को कई लोग भूतिया ट्रेन के नाम से जानने लगे. आज भी इटली, रूस, जर्मनी और रोमानिया के कई हिस्सों में लोग इस ट्रेन को देखने का दावा करते हैं. लोग बताते हैं कि एक ट्रेन दिखाई पड़ती है जो ठीक वैसे ही है जो साल 1911 में गायब हुई थी.
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…