Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मोर पर बाघिन ने किया अटैक, पंख फैलाकर नाच रही थी, समय होते हुए वहां से भाग निकली, वीडियो वायरल….

मोर पर बाघिन ने किया अटैक, पंख फैलाकर नाच रही थी, समय होते हुए वहां से भाग निकली, वीडियो वायरल….

नई दिल्ली: जंगल में आप बहुत सारे आपने जानवर देखें होगें. कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें डर लग जाता हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में पंख फैलाकर नाचते हुए मोर को नाच रही है और उसे बाघिन देखकर उसके पास आती […]

Advertisement
Tigress attacked peacock it dancing with wings spread
  • August 14, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: जंगल में आप बहुत सारे आपने जानवर देखें होगें. कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें डर लग जाता हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में पंख फैलाकर नाचते हुए मोर को नाच रही है और उसे बाघिन देखकर उसके पास आती है और अटैक कर देती है, लेकिन अगले ही पल में कुछ ऐसा होता है कि जिसे देखकर शायद आप यकीन न कर पाए.

 

जान बच जाती है

 

बता दें कि मोर बड़ी ही चालाकी से अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. वीडियो में आप देख सकते है कि जब बाघ अटैक करती है, तो वो वहां से उड़ जाती है. वहीं वहां पर खड़ी-खड़ी बाघिन देखते ही रह जाती है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAWR SZN (@rawrszn)

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को @rawrszn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई यूजर तो देखने के बाद कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो देखने में बेहद खौफनाक लग रहा है.

 

ये भी पढ़ें: 12 फीट का निकला अजगर सांप, खेत में काम करे थे मजदूर, देखकर दहल उठे, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम…

 

Advertisement