Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • तीन साल की बेटी ने की ऐसी हरकत, पिता का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, काटने पड़े सारे बाल

तीन साल की बेटी ने की ऐसी हरकत, पिता का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, काटने पड़े सारे बाल

नई दिल्ली: छोटे बच्चे कई बार ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जो कभी-कभी मां-बाप पर काफी भारी पड़ जाती हैं। अकसर छोटे बच्चों को समझ ही नहीं आता कि किस चीज़ का प्रयोग किस तरह करना चाहिए। यही बात एक वायरल वीडियो में देखने को मिली है, जिसमें एक शख्स की तीन साल की बेटी […]

Advertisement
तीन साल की बेटी ने की ऐसी हरकत, पिता का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, काटने पड़े सारे बाल
  • June 24, 2024 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: छोटे बच्चे कई बार ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जो कभी-कभी मां-बाप पर काफी भारी पड़ जाती हैं। अकसर छोटे बच्चों को समझ ही नहीं आता कि किस चीज़ का प्रयोग किस तरह करना चाहिए। यही बात एक वायरल वीडियो में देखने को मिली है, जिसमें एक शख्स की तीन साल की बेटी ने अपने पिता के सिर पर कुछ ऐसा चिपका दिया जिसके बाद उनको अपने सारे बाल काटने पर मजबूर होना पड़ा।

पिता के बालों में बेटी ने लगाई च्युइंगम

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पिता जब सो रहा था, तभी एक 3 साल की मासूम लड़की उनके पास आती है और उसके बालों में च्युइंगम या स्लाइम जैसा कुछ लगा देती है। जैसे ही उसके पिता की नींद खुलती है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। उठते ही वो देखता है कि उसके बाल में च्युइंगम चिपका हुआ है। वह च्युइंगम को निकालने की पूरी कोशिश करता है परंतु च्युइंगम किसी भी प्रयास से निकल नहीं पाता। ऐसे में दर्द की वजह से रो रोकर उसकी आंखें भी लाल हो जाती हैं। इतना सब होने के बाद पिता के पीछे खड़ी उसकी बेटी अपनी इस हरकत पर पछताती हुई नजर आती है और रोने लगती है। इस सब के बाद शख्स पहले तो कैची से अपने थोड़े बाल काटता है फिर कुछ देर बाद उसकी पत्नी आती है और अपने पति के बालों को शैम्पू कर के च्युइंगम को निकालने की पूरी कोशिश करती है।

लोगों ने क्या कहा

छोटे बच्चे की कुछ हरकतें जिनके बारे में सोचकर भी डर लगता है, ऐसा ही इस वीडियो में भी देखा जा सकता है जो आज कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो को देख के लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर का कहना है कि नई वाली हेयरस्टाइल पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर लग रही है। इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि अपनी बेटी को तुम्हे थैंक यू बोलना चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अबतक 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही वीडियो को 4 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। जोनजोन नाम के शख्स ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो पर 25 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर अपनी बात रख चुके हैं। वहीं कुछ लोग इस वीडियो के केवल फेमस होने का एक जरिया बता रहे हैं और वीडियो के शख्स को फटकार भी लगा रहे हैं।

Also Read…

बिल्ली का स्वैग देख हो जाएंगे इंप्रेस, आंखों में चश्मा लगाकर करती है बाइक की सवारी

Advertisement