नई दिल्ली: आज के समय में स्टार्टअप्स को लेकर लोग काफी प्रमोट करते हैं, वो समय गया, जब लोग पढ़-लिखकर दूसरों की नौकरी करते थे. अब लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने में काफी दिलचस्प आ गया है. भले ही छोटा बिजनेस हो, लेकिन खुद का हो. आखिर मन में आए भी क्यों ना? जब मेहनत खुद को ही करनी है तो किसी की गुलामी क्यों? लेकिन इस दौर में ऐसे कई लोग देखने को मिल रहे हैं, जिनके अनोखे स्टार्टअप्स को देखकर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
हाल ही में अमरोहा के तीन दोस्तों ने जो काम शुरू किया है, उसे आप सुनेंगे तो आपकी भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इन तीन दोस्तों का ये बिजनेस सीजनल है. सीजन खत्म होते ही इनका बिजनेस ठप हो जाएगा. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस स्टार्टअप किया है, जिसे जानकर हंसी आ जाएगी. दरअसल इन तीन दोस्तों ने बगीचों से आम की तुड़ाई का नया बिजनेस शुरू किया है. अपने काम के लिए उन्होंने जो पर्ची छपवाई है उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
तीन दोस्तों के इस स्टार्टअप का पैम्पलेट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस पैम्पलेट में तीनों की तस्वीर, उनका नाम और मोबाइल नंबर दिया गया है. धर्मपाल, वीरपाल और मोहित ने इस नए बिजनेस को शुरू किया है. ये तीनों दोस्तों बगीचों से आम की तुड़ाई करने में एक्सपर्ट हैं. इनके दिए गए मोबाइल नंबर पर आप कॉल करके अपने बगीचे के आम उनसे तुड़वा सकते हैं. साथ ही वो आम को क्रेटों में भी भरकर देते हैं.
केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…
बांग्लादेश की नई सरकार अब भारत की जगह पाकिस्तान से करीबी बढ़ाना चाहती है। शेख…
आगरा के हाईवे पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर…
Virat Kohli: विराट कोहली Champions Trophy 2025 में एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. वो…
आरिफ बिहार के राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र अरलेकर की जगह लेंगे। मालूम हो कि…
क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने…