समाज की रूढ़ीवादी सोच पर चोट, 50 साल की उम्र में इस महिला ने दोबारा रचाई शादी

एक विधवा महिला ने 50 साल की उम्र में दोबारा शादी रचा कर समाज की रूढ़ीवादी सोच पर प्रहार किया है. कम उम्र में अपने पति को खो चुकीं कोमोला जब अपने बच्चों से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों से निबट गई तो उन्होंने अपने लिए एक जीवन साथी खोज लिया और उसके साथ शादी भी कर ली.

Advertisement
समाज की रूढ़ीवादी सोच पर चोट, 50 साल की उम्र में इस महिला ने दोबारा रचाई शादी

Aanchal Pandey

  • April 16, 2018 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूं तो पत्नी की मृत्यु के बाद पति का दोबारा शादी करना आम बात है लेकिन अगर औरत ऐसा करती है तो उसे समाज पूरी तरह नहीं स्वीकारता. लेकिन कोमोला नाम की एक महिला ने समाज और रिश्तेदारों की परवाह किए बिना 50 साल की उम्र में दोबारा शादी रचाई. कोमोला ने साल 1983 में अपने पति को खो दिया था. जिसके बाद वे अपने तीन बच्चों के साथ बेसहारा हो गईं. उनके पास न पैसा था न हीं खाने का इंतजाम. ऐसे में उन्होंने ब्रेड बेचना शुरु कर दिया.

इसके बाद वे जो भी पैसा इकट्ठा कर पाईं उससे उन्होंने अपने बेटों के लिए एक जमीन खरीदी. जिसके बाद उन्होंने बेटों की शादी भी करवाई. कोमोला ने अपने बेटों के लिए एक पिता के भी सारे फर्ज निभाए. इस दौरान उनके छोटे से रेस्त्रां में एक आदमी आया. वह वहां खाना खाता और फिर कुछ वक्त वहीं ठहरता. इसके बाद वह धीरे- धीरे कोमोला के काम में हाथ बंटाने लगा. वह उसके बर्तन धोता. इसके बाद साल 2018 में कोमोला ने 50 साल की उम्र में उस व्यक्ति से शादी कर ली.

https://www.facebook.com/gmbakash/posts/1748303061901107

इस सच्ची का जिक्र एक बांग्लादेशी फोटोग्राफर और कहानीकार जीएमबी आकाश ने अपने फेसबुक पर किया. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोमोला और उनके पति की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर भी शेयर की. कोमोला ने समाज से डरे बिना इस उम्र में शादी करने का फैसला लिया. उन्होंने ने लोग क्या कहेंगे जैसी किसी बात पर कभी ध्यान नहीं दिया और अपने जीवन को खूबसूरत बनाया.

Video: बिदाई एक्टर किंशुक महाजन ने रेजर से ही कर दिया जुड़वा बच्चों का मुंडन

Video: भाई की शादी में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट ने भी की शिरकत

Tags

Advertisement