नई दिल्ली। साल भर से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे। इस आंदोलन में उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी शामिल थीं। वो इमरान के समर्थकों के साथ कंटेनर के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन करते हुए देखी गईं। हालांकि प्रोटेस्ट वापस लेने के बाद से वो गायब हो गईं। इसके बाद से इस बात की चर्चा तेजी से चल रही कि इमरान की पिंकी आखिर है कहां? इन दिनों उनके अरेस्ट होने से लेकर किडनैपिंग तक की थ्योरीज सामने आ रही हैं। इमरान की पत्नी को पाकिस्तान में जादूगरनी कहा जाता है।
विपक्ष के आरोपों के मुताबिक जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे तो उनकी सत्ता बचाने के लिए बुशरा जादू टोना करती थी। इमरान खान के बंगला बनीगाला में बुशरा जादू-टोने से चीजों को अपने हक़ में करने की कोशिश करती थीं। वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तब ये भी दावा कर चुके हैं कि इमरान को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बुशरा ने मुर्गे के कई टन मांस जलाये थे। बुशरा खुद को पीर मानती हैं। इमरान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बुशरा से उनकी मुलाकात दरगाह पर हुई थी। बिना देखे उन्हें उनसे प्यार हो गया था क्योंकि बुशरा परदे में रहती थीं।
बता दें कि बुशरा बीबी इमरान की तीसरी बीबी हैं, जबकि बुशरा की भी यह दूसरी शादी हैं। बुशरा पहले से 5 बच्चों की मां थीं। इमरान खान के लिए उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया था। बुशरा को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए जाते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग दावा करते हैं कि बुशरा ने दो जिन्न रख रखा है। ये जिन्न उसकी हर इच्छा को पूरी करते हैं। बदले में बुशरा उसे पका हुआ मांस खिलाती हैं। 2019 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि आईने में बुशरा का चेहरा नहीं दिखता है, हालांकि बाद में यह फेक साबित हुआ।
दुर्योधन-दुशासन नहीं महाभारत का सबसे बड़ा विलेन था यह महान योद्धा, भरी सभा में द्रौपदी को नग्न…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है,…
हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की. यह फूल अधिकतर घरों में आसानी…