Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे- किसी सूपरहीरो से कम नहीं पापा

इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे- किसी सूपरहीरो से कम नहीं पापा

इस वीडियो में कई ऐसी घटनाएं भी हैं जिसमें पार्क में खेलते हुए अचानक हुई किसी बड़ी दुर्घटना से पलभर पहले पिता ने किसी संकटमोचन की तरह अपने बच्चे की जान बचा ली हो. हालांकि मां से किसी की तुलना नहीं की जा सकती.

Advertisement
वीडियो
  • March 4, 2018 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूं तो मां को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है लेकिन किसी भी बच्चे के जीवन में पिता की क्या कीमत होती है वो आपको आज ये वीडियो देखकर जरूर मालूम हो जाएगा. दरअसल इस वीडियो में कई ऐसी घटनाएं हैं जिसे देखकर आप भी बोल उठेंगे कि पिता किसी सूपरमैन से कम नहीं होता जो मुसीबत में पड़े अपने बच्चे को समय रहते बचा लेता है. कई बार वो उसे छोटे से पलंग से गिरने से बचा लेता है तो कभी किसी बहुत बड़ी घटना से. वीडियो में एक पिता नींद में भी अपने साल भर के बच्चे को पलंग से गिरने से रोक लेता है मानो सोते हुए भी उसका ध्यान बच्चे की सुरक्षा पर ही केंद्रित हो. वहीं पानी में डूबते हुए भी वह पहले अपने बच्चे को बचाता है फिर खुद को.

आम तौर पर पिता के लाड प्यार का उतना गुणगान नहीं होता जितना की मां का होता. हालांकि मां के साथ किसी की तुलना नहीं की जा सकती लेकिन पिता मौन रह कर बच्चों के लिए बड़ी ही अमूल्य चीजें करता है. इस वीडियो में कई ऐसी घटनाएं भी हैं जिसमें पार्क में खेलते हुए अचानक हुई किसी बड़ी दुर्घटना से पलभर पहले पिता ने किसी संकटमोचन की तरह अपने बच्चे की जान बचा ली हो. कई बार पिता को बच्चों के साथ पूरी तरह बच्चा होते देखा जाता है लेकिन किसी घटना का संकेत मिलते ही वह न सिर्फ परिपक्वता दिखाता है बल्कि अचानक ही किसी सूपरहीरो जैसा कुछ कर बैठता है.

https://youtu.be/qoQssWPRNR0

VIDEO: एक और कलंक से बचे सीन एबोट, लोगों के जहन में ताजा हुई फिलिप ह्यूज की मौत

Video: साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने किया करिश्मा, ली शानदार हैट्रिक

Video: अर्शी खान ने मारी ‘इश्क में मरजावां’ शो में एंट्री, हॉट अदाओं से होली का माहौल हो गया और भी रंगीन

Tags

Advertisement