Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • आपके दिलों को छू लेगा ऑटो ड्राइवर का ये VIDEO, लोग बोले – ‘ऐसे इंसान अभी भी जिंदा है’

आपके दिलों को छू लेगा ऑटो ड्राइवर का ये VIDEO, लोग बोले – ‘ऐसे इंसान अभी भी जिंदा है’

Viral News: रिक्शा चलाने वाले या ऑटो ड्राइवर्स दिनभर मेहनत करते रहते हैं। इस गर्मी में भी उन्हें भूखे-प्यासे गाड़ी चलानी पड़ जाती है, क्योंकि सवारी को अपनी जगह तक पहुंचने की जल्दी होती है। हालांकि कुछ ऐसी सवारियां भी होती है, जो ऑटो ड्राइवर्स की मजबूरियों और उनके दुख-दर्द को समझती हैं और उनकी […]

Advertisement
आपके दिलों को छू लेगा ऑटो ड्राइवर का ये VIDEO, लोग बोले – ‘ऐसे इंसान अभी भी जिंदा है’
  • May 7, 2024 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Viral News: रिक्शा चलाने वाले या ऑटो ड्राइवर्स दिनभर मेहनत करते रहते हैं। इस गर्मी में भी उन्हें भूखे-प्यासे गाड़ी चलानी पड़ जाती है, क्योंकि सवारी को अपनी जगह तक पहुंचने की जल्दी होती है। हालांकि कुछ ऐसी सवारियां भी होती है, जो ऑटो ड्राइवर्स की मजबूरियों और उनके दुख-दर्द को समझती हैं और उनकी मदद भी करती है। सोशल मी़डिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ऑटो ड्राइवर की मदद करती हुई नजर आ रही है। ऑटो ड्राइवर की मदद करके लड़की ने सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़े-

पिता के मरते ही मां भी छोड़ कर चली गई! रूला देगी आपको 10 साल के मासूम की ये कहानी

क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिख रहा है कि लड़की ऑटो में बैठी हुई है। इसी बीच उसकी नजर ऑटो में रखी एक पानी की बोतल पर पड़ती है, जिससे ऑटो ड्राइवर पानी पीता था। पानी की बोतल बहुत पुरानी थी, जिसे देख लड़की को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद उसने एक नई पानी की बोतल ऑटो ड्राइवर को देकर अपना आभार व्यक्त करने का फैसला किया। नई पानी की बोतल देख ऑटो ड्राइवर का चेहरा खिल उठा। लड़की के इस व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JOY + EE (@cheerfulbong)

इस दिल छू लेने वाली वीडियो को इंस्टाग्राम पर cheerfulbong नाम की आईडी से साझा किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि छोटी-छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा हैं। इस वीडियो को अब तक 10 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स भी आए हैं। किसी ने कहा कि अंकल के चेहरे की खुशी सबकुछ बता रही है। तो किसी ने कमेंट्स किया कि आपने बहुत अच्छा काम किया है। कुछ यूजर्स तो कह रहे हैं कि इस दुनिया का हर इंसान अगर ऐसा ही हो जाए तो दुनिया में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी सिंगर का गाना सुन लोगों ने पीटा माथा, बोले – बस भाई रूलाएगा क्या?

Advertisement