पैसे निकालती है इन चाचा की 45 साल पुरानी बाइक! आवाज़ सुनकर हो जाती है स्टार्ट

नई दिल्ली : सच ही कहा गया है कि ‘काबिलियत का कोई मोल नहीं होता’. ये कहावत सच बैठती है मोहम्मद सईद पर जिनकी लोग मिसाल देते हैं. उन्हें लोग सईद नाम से कम टार्जन चाचा के नाम से ज़्यादा जानते हैं. यूपी के बरेली के निवासी टार्जन चाचा की खास बात इनकी बाइक है. […]

Advertisement
पैसे निकालती है इन चाचा की 45 साल पुरानी बाइक! आवाज़ सुनकर हो जाती है स्टार्ट

Riya Kumari

  • October 29, 2022 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सच ही कहा गया है कि ‘काबिलियत का कोई मोल नहीं होता’. ये कहावत सच बैठती है मोहम्मद सईद पर जिनकी लोग मिसाल देते हैं. उन्हें लोग सईद नाम से कम टार्जन चाचा के नाम से ज़्यादा जानते हैं. यूपी के बरेली के निवासी टार्जन चाचा की खास बात इनकी बाइक है. जब ये अपनी इस बाइक के साथ सड़क पर निकलते हैं तो देखने वाले देखते रह जाते हैं.

चाचा के गजब करतब

दरअसल 85 साल की उम्र में भी टार्जन चाचा अपनी मोटरसाइकिल पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग भौचक्का हो जाते हैं. उनके करतब देखने वाले लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी मोटरसाइकिल भी कुछ अनोखी है. दरअसल उन्होने अपनी बाइक को खुद मॉडिफाइ किया है जो करीब 45 साल से भी ज़्यादा पुरानी है. इस बाइक की ख़ास बात ये है कि ये बाइक केवल टारज़न चाचा ही चला सकते हैं. उनकी आवाज़ सुनने के बाद ही ये बाइक स्टार्ट हो पाती है.

दूर-दूर तक है नाम का डंका

इतना ही नहीं, इस बाइक में आपको एक खास एटीएम मशीन भी दिखाई देगी. जी हां! चौंक गए ना आप भी? ये भी कोई ऐसी वैसी मशीन नहीं है बल्कि इससे तभी पैसे निकलते हैं जब टार्जन चाचा आवाज़ लगाते हैं. इतना ही नहीं ये बाइक रोकने पर स्टैंड पर खुद लग भी जाती है. चाचा बताते हैं कि उनकी बाइक गाने भी सुनती है. बाइक इतनी कमाल की है कि टार्जन चाचा इसे अपने दोनों हाथ छोड़कर भी चलाते हैं. वह कभी-कभी इसकी गद्दी पर खड़े होकर भी स्टंट दिखाते हैं. बता दें, उन्हें लोग सुरमे वाले टार्जन चाचा के तौर भी जानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह सुरमा बेचने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement