अभी तक आपने अपने जानवरों को चारे में घास ,भूसा,पेडों की पत्तियां, यहाँ तक की घर का बचा हुआ खाना जानवरों के चारे में दिया होगा लेकिन एक शख्श ने तो कमाल ही कर दिया है. बता दें सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स अपनी बकरियों को घास-फूस खिलाने की जगह काजू खिलाता हुआ नज़र आ रहा है.
नई दिल्ली: अभी तक आपने अपने जानवरों को चारे में घास ,भूसा,पेडों की पत्तियां, यहाँ तक की घर के बचा हुआ खाना भी जनवरों के चारे दिया होगा। लेकिन क्या आप सोच सकते है की कोई इंसान अपनी बकरी को चारे में काजू खिला सकता है, शायद नहीं, लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया है.
दिन प्रतिदिन इंसानों के खाने के साथ-साथ घरेलू जानवरों के आहार में भी परिवर्तन आता जा रहा है. आज तक हमने बकरियों को घास-फूस और पेड़ों के पत्ते खाते हुए देखा है। लेकिन एक शख्श ने तो कमाल ही कर दिया है. बता दें सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स अपनी बकरियों को घास-फूस खिलाने की जगह काजू खिलाता हुआ नज़र आ रहा है. क्या आप लोगों ने कभी ऐसी कलाकारी की है?
Richer than Ambani pic.twitter.com/fqIMFsxRUm
— Vishal (@VishalMalvi_) November 28, 2024
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियां दे रहे है. एक यूज़र इस इंसान को अंबानी से भी ज्यादा बताया है. दूसरे यूज़र ने कहा मनुष्यों से अच्छा जीवन तो इन बकरियां का है जो ड्राई फ्रुट्स का सेवन कर रही हैं
वीडियो में देखा गया कि शख्स काजू की बोरी को खोलता है और दो से तीन डिब्बे काजू एक बाल्टी में निकलता है और बकरियों को चारा डालने के लिए चला जाता है शख्स बकरियों के खाने वाले बर्तन में उन ड्राई फ्रूट्स को डाल देता है। ऐसे ही एक-एक करके वह तीन-चार जगहों पर उन बकरियों के खाने के लिए काजू रख देता है। जिसके बाद बकरियां खाने लगती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे करीब 100 -200 बकरियों मेंकाजू खाने के लिए होड़ मची हुई है. जहाँ बकरियां ड्राई फ्रूट्स को चुन-चुन कर खा रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। जहाँ लोग इस वीडियो को बकरियों की पार्टी का नाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को किया प्रेंगनेट, दर्जनों के साथ किया सेक्स, शर्म की हदें पार, पढ़कर खौल उठेगा खून