फेमस होने के लिए 12 दिनों तक जागा यह शख्स, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने बेबुनियाद बताया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: नींद किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन का एक आवश्यक हिस्सा है, लेकिन आज के समय में कुछ लोग प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती हैं। ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूबर नॉर्मे से जुड़ा है, जिसने सबसे अधिक दिनों तक जागने का रिकॉर्ड बनाने के लिए 12 दिनों तक जागते हुए यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की। हालांकि, यह प्रयास उन्हें भारी पड़ गया।

विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश

नॉर्मे ने लगातार 12 दिनों तक जागकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इस दौरान उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उनके दर्शक भी उनकी स्थिति देखकर चिंतित हो गए और उन्हें इस प्रयास को छोड़ने की सलाह दी। हालांकि, नॉर्मे ने अपनी जिद्द नहीं छोड़ी और जागते रहे। इस पूरे प्रयास में नॉर्मे की मदद उनके भाई ने की थी, जो उनके साथ इस जोखिम भरे प्रयोग में शामिल थे।

18 दिन का रिकॉर्ड

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस प्रकार के किसी भी रिकॉर्ड को मान्यता नहीं देते, जिसमें स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाली गतिविधियां शामिल हों। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, वे अब किसी भी ऐसे प्रयास को आधिकारिक रूप से नहीं मान्यता देंगे, जिसमें नींद की कमी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं शामिल हों। हालांकि इतनी कोशिशों के बाद भी नॉर्मे आधिकारिक रूप से यह रिकॉर्ड नहीं बना सके। बता दें, दुनिया में सबसे अधिक समय तक जागने का रिकॉर्ड 1986 में कैलिफोर्निया के रॉबर्ट मैकडॉनल्ड के नाम दर्ज है। उन्होंने 18 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट तक लगातार जागकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

इससे पहले, 1959 में डेव हंटर और पीटर ट्रिप नामक दो रेडियो जॉकी ने सबसे अधिक समय तक जागने का रिकॉर्ड बनाया था। ट्रिप ने 8 दिन और 9 घंटे का रिकॉर्ड बनाया, जबकि हंटर ने 9 दिन और 9 घंटे तक जागकर नया रिकॉर्ड कायम किया था।

यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच की हार पर कोच ने खिलाड़ियों को दी खौफनाक सज़ा, छाती पर लात मारते हुए वीडियो हुआ वायरल

Tags

australiaguinness world recordGuinness World Record hindi newsGuinness World Record latest newsguinness world record youtuberinkhabarYoutuberगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्सगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स न्यूजयूट्यूबर नॉर्मे
विज्ञापन