Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस शख्स ने 27 साल गुजारे लड़की बनकर, मेडिकल जांच कराई तो निकला पुरूष

इस शख्स ने 27 साल गुजारे लड़की बनकर, मेडिकल जांच कराई तो निकला पुरूष

Trending News: इस शख्स ने अपने जीवन के 27 साल लड़की बनकर गुजार दिए। लेकिन जब उसने अपनी मेडिकल जांच कराई तो मालूम चला कि वह तो एक लड़का है। शादी से पहले कराई गए मेडिकल टेस्ट में उसे मालूम पड़ा कि उसके पेट में टेस्टिकल्स है, जिसका मतलब है कि वो बायोलॉजिकली पुरुष है। […]

Advertisement
  • May 6, 2024 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Trending News: इस शख्स ने अपने जीवन के 27 साल लड़की बनकर गुजार दिए। लेकिन जब उसने अपनी मेडिकल जांच कराई तो मालूम चला कि वह तो एक लड़का है। शादी से पहले कराई गए मेडिकल टेस्ट में उसे मालूम पड़ा कि उसके पेट में टेस्टिकल्स है, जिसका मतलब है कि वो बायोलॉजिकली पुरुष है। ये लड़कों में पाए जाने वाले दो ओवल आकार के अंग होते हैं। जो कि पुरूषों में मेल हार्मोन और स्पर्म बनाते हैं। यह मामला चीन का है। हुबेई प्रांत में रहने वाली ली युआन को कभी भी बाकी महिलाओं की तरह पीरियड्स नहीं हुए और न ही उसके स्तनों का विकास हुआ। उसकी जल्द ही शादी होने वाली थी।

जांच कराने पर निकला पुरूष

जब वह 18 साल की थी, तब वह स्थानीय अस्पताल में अपनी जांच कराने गई थी। तब डॉक्टर ने उसे कहा कि वो हार्मोन के असामान्य स्तर और ओवेरियन फेलियर से पीड़ित है। तब डॉक्टर ने उसे कुछ और टेस्ट कराने को कहा था लेकिन उसने और उसके परिवार वालों ने डॉक्टर की बात को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन अपनी शादी के वक्त उसने अपने शरीर की एक बार फिर जांच कराने का फैसला लिया।

woman

woman

दोबारा जांच कराने पर डॉक्टर ने कहा कि ली में पुरुष सेक्स क्रोमोसोम्स हैं। वह एक बीमारी कंजेनिटल एड्रेनल हाइपरप्लासिया (CAH) से पीड़ित है। लेकिन वह दिखने में महिला जैसी लगती है। डॉक्टर ने कहा कि सामाजिक रूप से ली एक स्त्री है लेकिन क्रोमोसोमली वह एक मर्द है। जब ली को इस बारे में मालूम चला तो वो हैरान रह गई। वो पैदा होने के बाद से महिला के तौर पर अपना जीवन जी रही थी हालांकि अब उसने सच्चाई को मान लिया है।

हर 50,000 में से 1 नवजात बच्चा CAH से पीड़ित होता है। ली के माता-पिता दोनों में जीन से जुड़ी दिक्कत है, इसलिए ली के भी ऐसी ही बीमारी से पीड़ित होने के संभावना थी। टेस्ट के नतीजों से मालूम चला कि शुरुआत में इलाज नहीं मिलने की वजह से ली को ऑस्टियोपोरोसिस और विटामिन डी की कमी से भी जूझना पड़ रहा है। डॉक्टर ने ली को पेट में मौजूद टेस्टिकल्स को सर्जरी से हटाने का सुझाव दिया था, क्योंकि इससे कैंसर का खतरा अधिक था। लेकिन इसके बाद भी ली ने 11 अप्रैल को सर्जरी कराई और पेट से टेस्टिकल्स को निकाल दिया गया। अब ली को कुछ और टेस्ट कराने होंगे और इसके साथ ही लंबे समय तक हार्मोन थेरेपी लेनी होगी।

यह भी पढ़े-

दूल्हे के सामने नाची सपना चौधरी, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement