नई दिल्ली: आपने अक्सर देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर लोग बहुत लापरवाही करते हैं, जिसके चलते वो अपनी जिंदगी खतरे में डाल देते हैं। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जो चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं। इस चक्कर में कई बार उनका पैर फिसल जाता है और उन्हें चोट लग जाती है। ऐसा ही एक मामला इटारसी रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जब चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल जाता है। फिर क्या वो व्यक्ति ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर घिसटने लगा।
अगर आप ये वीडियो देखेंगे तो आपकी हालत खराब हो जाएगी। वीडियो को @RPF_INDIA ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। जो कि रेलवे स्टेशन का CCTV फुटेज है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स को घिसटता देख सिविल ड्रेस में मौजूद एक RPF कर्मी हरप्रताप परमार अपनी सूझबूझ दिखाकर तुरंत बचा लेता है। RPF कर्मी हरप्रताप परमार उस शख्स को पकड़कर ट्रेन के अंदर चढ़ा देते हैं। एक तरह से हरप्रताप परमार उस यात्री के लिए ‘फरिश्ता’ बनकर वहां समय पर हाजिर होते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे यात्री दिख रहे हैं। इस बीच वहां से एक ट्रेन भी गुजरती दिख रही है। यहां से तो सब सामान्य सा दिख रहा है, लेकिन तभी एक यात्री ट्रेन के गेट की हैंडल को पकड़कर घिसटता हुआ दिख रहा है। ट्रेन भी फुल स्पीड में चल रही है। ये व्यक्ति काफी दूरी तक ट्रेन के सहारे प्लेटफॉर्म पर घिसटता चला जा रहा था, तभी सादे ड्रेस में खड़े आरपीएफ के जवान यह मंजर देखते ही चौंक जाते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
आप देख सकते हैं ही कि आरपीएफ कर्मी पूरी सूझ-बूझ के साथ यात्री को पकड़कर ट्रेन पर चढ़ा देते हैं। जिससे यात्री सुरक्षित ट्रेन के अंदर पहुंच जाता है। अगर आरपीएफ कर्मी वहां मौजूद नहीं होते तो हो सकता है कि यात्री का हाथ छूट जाता और वह ट्रेन के नीचे भी जा सकता है। जिससे उसके जीवन पर भी खतरा हो सकता था।
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है।
ओडिशा से बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया है,…
महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिम इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक…
जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज का जन्म पुणे के लोहेगांव में हुआ था, जहां वर्तमान में…
बांग्लादेश में मदरसे के छात्र आतंकवादियों की पोशाक पहने हुए देखे गए। उनके हाथों में…
सोशल मीडिया सेंसेशन पूनम पांडे की मौत की खबर वायरल होने से सभी हैरान रह…