नई दिल्ली : विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं में गिनी जाने वाली संस्कृत की उत्पत्ति भारत में हुई थी। देवभाषा संस्कृत को विद्वानों की भाषा भी कहा जाता है। भले ही इसे हर कोई समझ न सके, लेकिन लोग इसे सुनने का आनंद आता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति संस्कृत भाषा में क्रिकेट मैच की कमेंट्री करता हुआ दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो कर्नाटक के बेंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वीडियो में छोटे लड़के क्रिकेट खेलते हुए देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही एक व्यक्ति को संस्कृत भाषा में मैच का हाल बताते हुए भी सुना जा सकता है। संस्कृत भाषा में कमेंट्री का यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहा है और वे कमेंट में काफी मजेदार कमेंट लिखते नजर आ रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 2.9 M (मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस रील को इंस्टाग्राम पर @sanskritsparrow नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया और लिखा गया- GTA 6 से पहले हमें संस्कृत क्रिकेट मिल गया। क्या हम कह सकते हैं कि हमें अपने देश का पसंदीदा संस्कृत क्रिकेट कमेंटेटर मिल गया है? @arunatejah सर ने @karnataksanskrituniversity के सहयोग से @sthaayi.in द्वारा बेंगलुरु में आयोजित “संस्कृत क्रिकेट” में भाग लिया गया था। संस्कृत के प्रति उनके उत्साह ने देश-विदेश के युवाओं को प्रेरित किया है!
यह वीडियो में दिख रहा है कि संस्कृत में कमेंट्री करने वाला व्यक्ति मैच का वर्णन कर रहा है। कमेंटेटर ने गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से लेकर बल्लेबाज द्वारा बल्ला घुमाने तक हर चीज का संस्कृत के शब्दों में बहुत ही खूबसूरती से वर्णन किया है। गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले लिए जाने वाले रन के लिए भी व्यक्ति ने संस्कृत शब्दों का बहुत ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया है। बल्लेबाज द्वारा शॉट मारने और रन के लिए भागने के दृश्य का भी कमेंटेटर ने संस्कृत भाषा में बहुत ही खूबसूरती से वर्णन किया है। इस संस्कृत कमेंट्री ने लोगों के लिए इस खेल का मजा दोगुना कर दिया है।
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना प्यार बरसा रहे है. एक यूजर ने लिखा,’स्कोल करते करते त्रेतायुग में पहुंच गए. दूसरे यूजर ने लिखा,’जिओ सिनेमा में संस्कृत भाषा का भी विकल्प जरूर दें. तीसरे ने लिखा,’ आज भगवान भी कमेंट्री सुन रहे होंगे।
यह भी पढ़ें :-
अरे बाप रे! ऐसा विशाल अजगर नहीं देखे होंगे, हैदराबाद में पकड़ा गया, देखिए Video
खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…
Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए.…
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी…
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…