Trending Videos: जितना आनंद धरती के जानवरों के वीडियो और उनके बारे में देखने में आता है उतना मजा शायद ही किसी और प्रकार की वीडियो में आता हो। यही वजह है कि ये वीडियोज इंटरनेट पर आते ही तुरन्त वायरल हो जाते हैं। कई दफा तो ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिसे एक […]
Trending Videos: जितना आनंद धरती के जानवरों के वीडियो और उनके बारे में देखने में आता है उतना मजा शायद ही किसी और प्रकार की वीडियो में आता हो। यही वजह है कि ये वीडियोज इंटरनेट पर आते ही तुरन्त वायरल हो जाते हैं। कई दफा तो ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिसे एक बार देखने बैठ जाए तो नज़रे हटाने का मन ही नहीं करता। वहीं कई बार लोग इस प्रकार की वीडियो देखने के बाद हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच वायरल हो रहा है।
रंग बदलने की बात जब कभी भी हमारे दिमाग में आती है तो दिमाग में सबसे पहला नाम गिरगिट का ही आता है, लेकिन इन दिनो एक ऑक्टोपस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जो कुछ ही पलों में अपना रंग बदल ले रहा है, यह दुर्लभ नजारा कैमरे में जब कैद हुआ तो हर कोई दंग रह गया।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक वेल्स की मरीन कंजर्वेशन सोसाइटी की प्रसिद्ध सिएरा टेलर एक दिन एंगलसी के मेनाई ब्रिज के करीब जीवों को पहचानने का प्रयास कर रही थीं, इसी दौरान उनकी नजह वहां मौजूद कुछ टेंटेकल्स पर पड़ी। टेलर जैसे ही उस चीज को करीब से देखने लगता है तो उसे समझ आया ये एक ऑक्टोपस है जो समुद्र में रंगने का प्रयास कर रहा है। इस दुर्लभ नजारे को देखते ही उसने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया क्योंकि इससे पहले कभी ऑक्टोपस को इस प्रकार से रंग बदलते हुए नहीं देखा गया।
इस वीडियो को देखने के बाद मरीन कंजर्वेशन सोसाइटी के डेटा ऑफिसर एंगस जैक्सन का मानना है कि ऐसे तो लगभग सभी ऑक्टोपस अपने रंग को बदलने की क्षमता रखते हैं कि लेकिन इस तरह का नजारा सामने आना अपने आप काफी ज्यादा दुर्लभ है। इस वीडियो को यूट्यूब पर भी साझा किया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद हो आप जाएंगे शर्मसार, वीडियो वायरल