Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 600 लड़कों के साथ संबध बनाना चाहती है ये मॉडल, सेलेक्शन सिस्टम की शर्त जानकर हो जाएंगे हैरान

600 लड़कों के साथ संबध बनाना चाहती है ये मॉडल, सेलेक्शन सिस्टम की शर्त जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने का हर इंसान को अधिकार होता है। यह मामला पूरी तरह से उनका निजी होता है, परंतु कई बार कुछ लोगों की लाइफस्टाइल इतनी असामान्य होती है कि वह चर्चा में बनी रहती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया […]

Advertisement
  • October 9, 2024 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने का हर इंसान को अधिकार होता है। यह मामला पूरी तरह से उनका निजी होता है, परंतु कई बार कुछ लोगों की लाइफस्टाइल इतनी असामान्य होती है कि वह चर्चा में बनी रहती है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है। यहां पर 26 वर्षीय टिली नाइट इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।

मॉडल ने रखी अनोखी डिमांड

टिली नाइट 2024 के साल के लिए अपना अलग ही टॉरगेट सेट करके चल रही हैं। उनके मुताबिक 600 से ज्यादा लोगों के साथ संबध वो साल खत्म होने तक बनाना चाहती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक टिली नाइट का इस मामले में कहना है कि ऐसा करने के पीछे का कारण यह है कि टिली नाइट को लगता है ये जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है। ये मलाल जिंदगी के आखिरी वक्त नहीं रहना चाहिए कि हमने कुछ मिस कर दिया। टिली पार्टनर को तलाशने के मामले में काफी चूजी हैं। उनका कहना है कि मैं अपने स्टैंडर्ड्स से टॉरगेट पूरा करने के लिए समझौता नहीं करूंगी। उन्होंने इसलिए इसके लिए एक एप्लिकेशन सिस्टम भी बनाया।

अनोखा एप्लिकेशन सिस्टम

अपने संभावित पार्टनर्स को चुनने के लिए टिली नाइट ने एक अनोखा एप्लिकेशन सिस्टम तैयार किया है। टिली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब तक 480 लोगों के साथ संबंध बना चुकी हैं। अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए अब उन्हें 120 और लोगों की तलाश है। उन्होंने इसके लिए एक ऑनलाइन क्वेश्नरी बनाई है। इस ऑनलाइन क्वेश्नरी में संभावित पार्टनर्स को भरना होता है। सबसे पहले संभावित पार्टनर्स से उनकी उम्र, हाइट, नाम , और लोकेशन जैसी बेसिक जानकारी मांगी जाती है। इसके बाद उनसे यह सवाल किया जाता है कि क्या वे यौन संचारित रोग (STI) के टेस्ट के लिए तैयार हैं।

लोगों को देती हैं टिप्स

उन्हें बहुत बड़ी संख्या में इस एप्लिकेशन सिस्टम के बावजूद आवेदन मिल रहे हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए एक ही दिन में 2,000 से अधिक आवेदन आने के बाद आवेदन प्रक्रिया रोक दी है। ताकि वह इन आवेदनों की छंटनी सही तरीके से कर सकें। एनी नाइट ने यह भी कहा कि वह संबंध बनाते समय अपने पार्टनर्स से किसी भी तरह की जल्दबाजी न करने के लिए कहती हैं, ताकि ये अनुभव दोनों के लिए बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि कुछ टिप्स वह कई ऐसे रिश्तें बनाने के लिए भी देती हैं। ली के जिंदगी जीने का ये ढंग फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ट्रेंडिग बना हुआ है।

Also Read…

J&K: आतंकियों ने सेना के दो जवानों को किया किडनैप, एक ने भाग कर बचाई जान दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला

हरियाणा में प्रचंड हार के बाद रो पड़े हुड्डा! देखकर मोदी भी लगा लेंगे गले


Advertisement