Advertisement

इस शख्स ने अपनी प्रेमिका को फिल्मी हीरो की तरह स्टंट कर किया अपने प्यार का इज़हार, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Trending Videos: विश्वभर में स्टंट करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। खासकर अगर युवाओं की बात करें तो उनपर स्टंट का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन स्टंट करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए काफी सारा अनुभव होना चाहिए, तब जाकर कहीं ऐसा स्टंट मुमकिन हो पाता है। लेकिन स्टंट करने के […]

Advertisement
इस शख्स ने अपनी प्रेमिका को फिल्मी हीरो की तरह स्टंट कर किया अपने प्यार का इज़हार, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
  • June 2, 2024 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Trending Videos: विश्वभर में स्टंट करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। खासकर अगर युवाओं की बात करें तो उनपर स्टंट का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन स्टंट करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए काफी सारा अनुभव होना चाहिए, तब जाकर कहीं ऐसा स्टंट मुमकिन हो पाता है। लेकिन स्टंट करने के दौरान अगर जरा सी भी गलती हुई, तो फिर उस स्टंट का फेल होना तो तय है। हालांकि कुछ लोग होते हैं जो ऐसे स्टंट को आसानी से परफॉर्म कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या?

वीडियो में आपको दिख रहा होगा कि गर्लफ्रेंड सड़क पर खड़ी रहती है और सामने से प्रेमी बाइक पर बैठकर फूल लेकर आता है। उसने सोचा कि थोड़े अलग अलग अंदाज में प्रेमिका को प्रपोज किया जाए। इसके बाद वो बड़ी स्पीड में बाइक चलाकर लड़की के सामने आता है। मगर प्रेमिका को देखते ही उसकी निगाहें ठहर जाती है। वो बाइक के पिछले चक्के को उठाकर उसे फूल देता है। उसने इस स्टंट की प्रैक्टिस काफी महीने से की होगी क्योंकि यह स्टंट पल भर में उसकी बेइज्जती भी करवा सकता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by crazy_bike_stunts (@top_bike_stunter)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर top_bike_stunter नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा हैं और कमेंट कर इस पर अपनी रिस्पॉन्स दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि मैं भी पहले धरती पर ऐसे स्टंट किया करता था लेकिन अब मैं भूत बन गया हूं। वहीं दूसरे ने लिखा कि व्यूज और लाइक के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद हो आप जाएंगे शर्मसार, वीडियो वायरल

Advertisement