नई दिल्ली। Teacher Viral Video: आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर वायरलहोना चाहता है। फिर चाहे वो पुलिसवाले हों या टीचर्स। जिनके रील्स एक बार वायरल हो जाते हैं, फिर तो वो सोशल मीडिया पर स्टार ही बन जाता है। लेकिन कुछ लोग इस चक्कर में बुरी तरह फंस भी जाते हैं। बिहार की एक महिला शिक्षक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उसने ऐसी रील बना दी कि उसके खिलाफ एफआईआर ही दर्ज हो गई।

आंखबंद करके दे रही नंबर

दरअसल, महिला शिक्षक का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो छात्रों के आंसर शीट्स चेक करती हुई नजर आती है, लेकिन रील के चक्कर में वो बिना पढ़े ही आंख बंद करके नंबर बिठाते चली जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लासरूम में कई सारे टीचर्स बैठे हुए हैं तथा आंसर शीट चेक रहे हैं।

इसी रूम में एक मैडम भी बैठी हुई हैं और आंसर शीट चेक करते हुए वो सामने कैमरे की ओर देख रही होती हैं। इस चक्कर में वो बिना पढ़े ही आंसर शीट पर नंबर देते हुए चली जाती हैं। मैडम चेक भी नहीं करतीं कि स्टूडेंट ने सवाल का सही जवाब दिया भी है या नहीं।

यह भी पढ़ें-

Shahid Kapoor Property: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने खरीदा एक और लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जान उड़ रह जाएंगे दंग