नई दिल्ली: आपने अक्सर सोशल मीडिया पर कई चीजों को वायरल होते हुए देखा होगा, परंतु इस बार सोशल मीडिया से एक ऐसी चीज सामने आई है जिसको देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक लाइटर का फोटो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस फोटो में दिख रहा लाइटर इतना महंगा है कि इतने में आप एक बड़ा सा घर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी सही कीमत के बारे में विस्तार से?
जानकारी के अनुसार हांगकांग के अरबपति स्टीवन हंग फ्रांसीसी इतिहास के प्रति जुनून रखने वाले थे। उन्होंने ही फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड जिसका नाम एसटी ड्यूपॉन्ट था, उससे एक विशेष अनुरोध किया। उन्होंने कंपनी से कहा कि वह दुनिया का सबसे महंगा लाइटर बनाएं और उन्होंने अपना लाइटर बनाने का ऑर्डर दिया। इसके बाद लुई XIII फ्लेउर डे परमे ने स्टीवन हंग के सिगार लाइटर पर काम करना शुरू किया। परंतु कंपनी अपनी फ्रांसीसी संस्कृति और इतिहास के बारीकी से और क्लाइंट के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उन्होंने ये काम एक गहन ज्ञान वाले विशेष डिजाइनर को सौंप दिया। राजकुमारी तानिया डे बॉर्बन पर जो उस समय लुई XIII की असली वंशज थी इस विशेष काम के लिए कंपनी ने उनसे संपर्क किया, क्योंकि वह असली वंशज हैं और साथ में एक फेमस डिजाइनर भी। इसके बाद 80 कारीगरों की एक टीम ने राजकुमारी के साथ मिलकर छह महीने काम करने और कड़ी मशक्कत के बाद ‘दुनिया के सबसे महंगे सिगार लाइटर’ को तैयार किया।
जानकारी के मुताबिक किंग लुइस XIII के जीवनकाल के समय के युग की पुनर्जागरण/बैरोक शैली से प्रेरित होने का बाद इस लसाइटर का निर्माण किया गया है। यह LOUIS XIII फ्लेर डे परमे लाइटर है। इस लाइटर को सजावटी आधार पर बैठे एक बेहद शाही और कीमती सोने के मुकुट के रूप में कारीगरों द्वारा डिजाइन किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस लाइटर को 400 ग्राम ठोस सोने से कड़ी मेहनत के बाद बनाया गया है। इस लाइटरल को कुल 41 कैरेट152 नीलमों के साथ शाही अंदाज में सजाया गया है। इस लाइटर को 2013 में लॉन्च किया गया था। इतना ही नहीं गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इस लाइटर (LOUIS XIII Fleur de Parme) को दुनिया के सबसे महंगे सिगार लाइटर के रूप में जगह देना चाहता था और ऐसा हुआ भी। जानकारी के मुताबिक 5 लाख डॉलर में इस लाइटर को एक खरीददार ने खरीद लिया। इसकी कीमत भारतीय रुपए में देखें तो लगभग 4 करोड़ रुपए है।
Also Read…
इन जगह पर काला धागा बांधने से मिलेगा बीमारियों और कमजोर ग्रहों से छुटकारा
बदलापुर में बवाल! दो बच्चियों के यौन शोषण के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा, ट्रेन बंद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…