ये है दुनिया का ऐसा होटल जहां बेइज्जत होने के पैसे देते हैं लोग, आलीशान कमरों का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

आपने कई ऐसे होटलों के बारे में सुना होगा जहां लोगों को एक अलग तरह का अनुभव होता है, परंतु ब्रिटेन का एक ऐसा होटल है, जहां लोग अपनी बेइज्जती कराने के लिए पैसे देते हैं। जी हां ये सुनकर शायद किसी को इस बात पर यकीन न हो, परंतु ये सच है। ब्रिटेन में एक ऐसा होटल स्थित है जहां लोग ठहरने तो आते हैं, परंतु बेइज्जत होने के लिए भी पैसे देते हैं। यहां लोग खुद को शर्मिंदा करते हैं।

Advertisement
ये है दुनिया का ऐसा होटल जहां बेइज्जत होने के पैसे देते हैं लोग, आलीशान कमरों का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

Shweta Rajput

  • December 4, 2024 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

नई दिल्ली: आपने कई ऐसे होटलों के बारे में सुना होगा जहां लोगों को एक अलग तरह का अनुभव होता है, परंतु ब्रिटेन का एक ऐसा होटल है, जहां लोग अपनी बेइज्जती कराने के लिए पैसे देते हैं। जी हां ये सुनकर शायद किसी को इस बात पर यकीन न हो, परंतु ये सच है। ब्रिटेन में एक ऐसा होटल स्थित है जहां लोग ठहरने तो आते हैं, परंतु बेइज्जत होने के लिए भी पैसे देते हैं। यहां लोग खुद को शर्मिंदा करते हैं।

इतना है होटल का किराया

जानकारी के अनुसार इस होटल का नाम कैरन है। यह होटल लंदन में स्थित है और जब यहां लोग बेसिक जरूरतों के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो उन्हें जमकर बेइज्जत किया जाता है। ब्रिटेन में आने से पहले 2021 में ऑस्ट्रेलिया में इसका रेस्तरां लॉन्च किया गया था। मजे की बात ये है कि लोग अभी भी यहां आना पसंद करते हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई शख्स पानी मांगता है तो इसके जवाब में उसे यह सुनने को मिलता है कि- जाओ सिंक से जाकर पी लो।

इसके अलावा नल के पानी से चाय बनाने के बारे में पूछने पर, होटल में आने वाले लोगों को अपनी कल्पना का उपयोग करने के लिए कहा जाता है। दुनिया के सबसे अजीबोगरीब होटल की लिस्ट में शामिल इस जगह पर रात ठहरने के लिए लोग 20,000 रुपये तक चुकाने को तैयार हैं।

मेहमानों को करते हैं अपमानित

बता दें कि इस होटल के कर्मचारी जैसे रिसेप्शनिस्ट को यहां जानबूझकर मेहमानों को अपमानित करने के लिए रखा जाता है। इतना ही नहीं इन कर्मचारियों को नियुक्त करते समय, उन्हें खासतौर पर बताया जाता है कि उनको मेहमानों को नीचा दिखाना होगा। जानकारी के मुताबिक इस होटल में टॉयलेट पेपर से लेकर तौलिये तक,सभी जरूरी चीजें उपलब्ध नहीं होती है। उन लोगों के लिए कैरन एक खास एक्सपीरियंस देता है जो एक अनोखे रोमांच की तलाश में अक्सर रहते हैं। यह होटल उन लोगों को लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं है जो अपने डर का सामना करना चाहते हैं।

Also Read…

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण, पत्नी ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

मुस्लिम लड़के से 37 साल की महिला को हुआ अंधा प्यार, होटल में बुलाया मिलने, फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement