नई दिल्ली: YouTube को 14 फरवरी 2005 को लॉन्च किया गया था. गूगल के बाद यूट्यूब ही दूसरे स्थान पर फेमस है. इस प्लेटफॉर्म पर गाने, फिल्म, डांस, खाने की रेसिपी समेत कई जानकारियां मिल जाती हैं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि यूट्यूब का पहला वीडियो कैसा था?
हर दिन हम YouTube पर कितने ही वीडियोज़ कितनी ही बार देख लेते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर खुद के वीडियोज़ को भी अपलोड कर देते हैं. आज के दौर में इस एप्लिकेशन की मदद से किसी भी देश की तकदीर को बदला जा सकता है. आज के समय में यूट्यूब का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो YouTube के इस्तेमाल से बचा होगा. कई लोग तो यूट्यूब के इतने दिवाने हो गए है, वह एक दिन भोजन करना छोड़ सकते है लेकिन यूट्यूब पर वीडियो देखना नहीं छोड़ सकते है, क्योकि लोगों को आदत सी हो गई है.
आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो हम आपको बताते हैं. यूट्यूब पर पहला वीडियो 17 साल पहले अपलोड किया गया था. दरअसल, इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को पुरानी यादें ताजा हो रही है. 19 सेकंड के इस वीडियो में जावेद करीम सैन डिएगो जू में उपस्थित हैं. उनके पीछे हाथी नजर आ रहा है और वे उसके बारे में बेसिक जानकारी बता रहे हैं. वे कहते है कि ओके, हम हाथियों के सामने हैं और लोगों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनके पास वास्तव में लंबी सूंड हैं, ये अच्छा है, इतना कहने के लिए बहुत है, उनके वेरिफाइड YouTube चैनल पर एकमात्र वीडियो अपलोड किया गया है जिसे 235 मिलियन लोग देख चुके हैं.
इस वीडियो को यूट्यूब ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. वीडियो शेयर करने के साथ यूट्यूब ने कैप्शन में लिखा है- अगर हम आपसे कहें कि ये वीडियो यूट्यूब का पहला है तो क्या आप विश्वास करेंगे? इसके बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इसे देख लोगों को अपनी पुरानी यादें याद आ रही है और इसे जम कर शेयर भी कर रहे है.
नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…