Advertisement

ये है भारत का सबसे वजनी बकरा, एक मकान के बराबर है कीमत

नई दिल्ली: अभी भी बकरा ईद के त्योहार में दो महीनों का समय बाकी है. बकरा पालन करने वालों के लिए उनके व्यापार सीज़न की शुरुआत अभी से हो गई है. ऐसे में अभी से देश भर से अलग-अलग तरह के बकरों से जुड़ी खबरें आना शुरू हो गई हैं. जहां भोपाल के एक बकरा […]

Advertisement
ये है भारत का सबसे वजनी बकरा, एक मकान के बराबर है कीमत
  • April 30, 2023 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अभी भी बकरा ईद के त्योहार में दो महीनों का समय बाकी है. बकरा पालन करने वालों के लिए उनके व्यापार सीज़न की शुरुआत अभी से हो गई है. ऐसे में अभी से देश भर से अलग-अलग तरह के बकरों से जुड़ी खबरें आना शुरू हो गई हैं. जहां भोपाल के एक बकरा पालक ने अपने गोट फार्म में 176 किलो वज़नी बकरा पालकर तैयार किया है जिसका नाम किंग रखा गया है.

इतना है बकरे का वजन और रेट

जानकारी के अनुसार इस बकरे की लंबाई 3 फीट 7 इंच है और इसका वजन देश में सभी बकरों इस सबसे अधिक बताया जा रहा है. इस बकरे की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. दरअसल ये बकरा भोपाल के आनंदपुरा कोकता निवासी सुहेल अहम इब्राहिम ने पाला है. इन दिनों किंग उनके गोट फार्म की शान बढ़ा रहा है ख़ास बात यह है कि इस बकरे का वजन. बताया जा रहा है कि इस बकरे का वजन 176 किलो है और इसकी उम्र 2 साल और 6 महीने की है. ये बकरा अब तक का सबसे भारी बकरा माना जा रहा है. ऐसा गोट फार्म के मालिक का कहना है.

टाइटन नाम का बकरा रहा चर्चा में

भोपाल में टाइटन नाम का एक बकरा साल 2022 में बहुत मशहूर हुआ था. इस बकरे की कीमत सात लाख रुपये लगी थी जिसे भोपाल पहुंचे एक शख्स ने खरीदा था. उस समय ये बकरा देश भर का सबसे महंगा बकरा था जिसकी जगह अब किंग बकरे ने ले ली है. आपको बता दें किंग बकरे को नहलाने से लेकर उसका पालन पोषण करने के लिए गोट फार्म के मालिक सुहेल अहम इब्राहिम को अच्छी खासी मेहनत भी करनी पड़ी. उसने अपने बकरे को गर्मी से बचाए रखने के लिए दो कूलर का भी इंतज़ाम किया और ठंड से बचाने के लिए हीटर लगवाया. जहां किंग बैठता है उस जगह पर बुरादा बिछाया गया था.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Advertisement